इंग्लैंड के न्यूजीलैंड दौरे पर चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला हेगले ओवल पर खेला गया. मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित करके दिखाया. इंग्लैंड की ओर से इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली. खासकर इंग्लैंड ने युवा कप्तान हैरी ब्रूक ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए और हर एक गेंदबाज की क्लास लगाई.
हैरी ब्रूक ने खेली तूफानी पारी
इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए. जिसमें हैरी ब्रूक की एक कप्तानी पारी शामिल रही. हैरी ब्रूक ने सिर्फ 35 गेंदों का सामना किया और 222.85 के स्ट्राइक रेट से 78 रन ठोके. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 5 छक्के देखने को मिली. हैरी ब्रूक ने अपनी इस पारी के दौरान एक छक्का 96 मीटर का भी जड़ा, जिसने गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया. खास बात ये भी रही कि उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 22 गेंदों पर पूरा किया.
फिल सॉल्ट का फी गरजा बल्ला
इंग्लैंड की पारी की शुरुआत धमाकेदार रही. ओपनर फिल सॉल्ट ने पावरप्ले में आक्रामक रवैया अपनाया और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा. हालांकि, जोस बटलर सस्ते में आउट हो गए, जिससे न्यूजीलैंड को शुरुआती सफलता मिली. लेकिन सॉल्ट ने अपनी पारी को लंबा खींचा और रन गति को बनाए रखा. फिल सॉल्ट ने इस मुकाबले में 56 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. लेकिन ये दोनों ही बल्लेबाज शतक तक नहीं पहुंच सके और अपना विकेट गंवा बैठे.
न्यूजीलैंड की खराब गेंदबाजी
दूसरी ओर, इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए. न्यूजीलैंड ने कुल 7 गेंदों का इस्तेमाल किया, लेकिन किसी भी गेंदबाज की इकॉनमी 10 से कम नहीं रही. मैट हेनरी ने 4 ओवर में 45 रन और जैकब डफी ने 4 ओवर में 41 रन खर्च किए. वहीं, काइल जैमीसन ने 47 रन खर्चे. मिचेल सैंटनर ने भी 4 ओवर में 41 रन दिए.