स्टंप्स पर लगी गेंद, फिर भी बल्लेबाज नहीं हुआ आउट, पाकिस्तानी खिलाड़ी की किस्मत ने ऐसे दिया साथ

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को शुरू हुआ. पहला टेस्ट लाहौर में पाकिस्तान ने जीता था, जिसेके साथ वह 1-0 से सीरीज में आगे चल रही ही. इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने पहले सेशन में ही मजबूत शुरुआत की, जहां उन्होंने एक विकेट खोकर 95 रन बनाए. इस दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक के साथ एक चौंकाने वाली घटना घटी. जब गेंद के स्टंप्स से टकराने के बावजूद उन्हें नॉट आउट करार दिया.

पाकिस्तानी खिलाड़ी की किस्मत ने ऐसे दिया साथ

दरअसल, पहले सेशन की छठे ओवर में साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने बाहर ऑफ स्टंप से इनस्विंग कराती एक फुल लेंथ डिलीवरी फेंकी. अब्दुल्ला शफीक ने इसे सीधा खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उन्हें चकमा देते हुए विकेटकीपर की ओर चली गई. अंपायर ने शफीक को नॉट आउट करार दिया, क्योंकि बेल्स नहीं गिरीं. जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने तुरंत डीआरएस का सहारा लिया.

अल्ट्राएज पर स्क्रीन पर स्पाइक दिखा, जो गेंद के स्टंप्स के पास आने पर दर्ज हुआ.लेकिन बेल्स नहीं गिरने के चलते उन्हें नॉटआउट दिया गया. इससे पहले शफीक मैच के पहले ओवर में भी आउट होने से बच गए थे, जब कगिसो रबाडा की एक आउटसाइड ऑफ-बॉल गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर थर्ड स्लिप में ट्रिस्टन स्टब्स के पास पहुंची. लेकिन दोनों हाथों से गेंद को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद बाहर निकल गई. तब उनका खाता भी नहीं खुला था.

बार-बार मिला मौका

इसके बाद मैच के 10वें ओवर में भी उन्हें एक बड़ा मौका मिला. जब शफीक क्रीज से बाहर निकले और केशव महाराज की गेंद के टर्न के खिलाफ फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन गेंद किनारे से टकरा गई. गेंद केशव महाराज के बाईं ओर गई, और उन्होंने डाइव लगाकर गेंद को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह गेंद को लपकने में नाकाम रहे.