भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ कमाल का खेल दिखाया. इस मैच में उन्होंने अपनी जादुई गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में भारत के लिए करो या मरो जैसे मैच में उन्होंने गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाई. इस दौरान उन्होंने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो इससे पहले कोई भी भारतीय महिला खिलाड़ी नहीं सकी थी.
दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास
दीप्ति शर्मा ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के 20वें मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने गेंदबाजी में अहम सफलता हासिल की. उन्होंने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की और 51 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. बता दें, इस मैच में इंग्लिश ओपनर्स टैमी ब्यूमॉन्ट और एमी जोन्स ने पहले विकेट के लिए 73 रनों की मजबूत साझेदारी निभाई, जो भारत के लिए चिंता का विषय बनी. लेकिन दीप्ति ने तुरंत कमान संभाली और टैमी ब्यूमॉन्ट को आउट किया.
Milestone unlocked
Deepti Sharma gives #TeamIndia the big breakthrough
She also becomes just the 2⃣nd Indian player to complete 1⃣5⃣0⃣ wickets in women’s ODIs
Updates
https://t.co/jaq4eHbeV4#WomenInBlue | #CWC25 | #INDvENG | @Deepti_Sharma06 pic.twitter.com/ub1i069TIM
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 19, 2025
इस विकेट के साथ ही दीप्ति के नाम ODI में 150 विकेट दर्ज हो गए. इसी के साथ वह वनडे क्रिकेट में 2000 रन के साथ 150 विकेट लेने वाली भारत की पहली और दुनिया की चौथी खिलाड़ी बन गईं. उन्होंने वनडे में अभी तक 2600 से ज्यादा रन बनाए हैं. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी (4414 रन, 166 विकेट), वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर (5873 रन, 155 विकेट) और साउथ अफ्रीका की मरिजाने कैप (3397 रन, 172 विकेट) ने यह कमाल कर चुकी हैं.
झूलन गोस्वामी जैसा कारनामा किया
बता दें, भारतीय महिला क्रिकेट में दीप्ति दूसरी गेंदबाज हैं जिन्होंने ODI में 150 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं. उनसे पहले झूलन गोस्वामी ने 204 मैचों में 255 विकेट हासिल किए थे. दीप्ति ने झूलन के बाद यह मुकाम हासिल कर भारतीय महिला क्रिकेट में एक नया अध्याय जोड़ा है.