Mitchell Starc: 176.5 kph की स्पीड! मिचेल स्टार्क ने फेंकी सबसे तेज गेंद? पर्थ में मच गया तहलका

Mitchell Starc: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पहली बार वनडे मैच खेल रही टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. पर्थ में खेले गए इस मुकाबले भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही, जिसकी वजह से मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा स्कोर नहीं बना पाई. इस दौरान मेजबान टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने मैच की पहली ही गेंद ऐसी फेंकी, जिस पर तहलका मच गया. उन्होंने रोहित शर्मा को 176.5 kph की स्पीड से गेंद फेंकी. हालांकि बाद में इसकी सच्चाई पता चलने पर मामला शांत हो गया.

क्या है पूरा मामला?

पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी. रोहित शर्मा ने मिचेल स्टार्क की पहली गेंद का सामना किया. इस गेंद पर रोहित ने एक रन ले लिया, लेकिन इस गेंद को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया, क्योंकि एक स्पीड गन ने रोहित शर्मा को मिशेल स्टार्क की 176.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए दिखाया.

हालांकि, आईसीसी या क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से किसी भी आधिकारिक बयान ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि स्टार्क ने उस गति से गेंदबाजी की थी. ये एक तकनीकी त्रुटि थी, क्योंकि क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी वास्तविक गति लगभग 145.8 किमी प्रति घंटे थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ट्वीट किया. सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने नाम है.

View this post on Instagram

A post shared by Vtrakit Cricket (@vtrakit.official)

शोएब अख्तर के नाम ये रिकॉर्ड

पाकिस्तान के पूर्व तेंज गेंदबाज शोएब अख्तर ने साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंकी थी. अभी मिचेल स्टार्क ने उनका वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है, क्योंकि उन्होंने तो पहली गेंद करीब 145.8kph की रफ्तार से फेंकी है.

टीम इंडिया के खिलाफ पहले मैच में मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की और शुरू से ही टीम इंडिया के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए. इस दौरान स्टार्क ने विराट कोहली को आउट किया. इस दौरान विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे.