पाकिस्तानी सेना की एयर स्ट्राइक में अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटरों की मौत हो गई थी. पक्तिका प्रांत में हुए इस हमले के बाद से अफगानिस्तान के लोग काफी नाराज है. इस हमले से पहले ये तीनों खिलाड़ी अपने दावत खाने जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही करीब आगा, हारून और सिबगतुल्लाह मौत की आगोश में समा गए. इसके बाद हर जगह इस हमले की काफी निंदा हो रही है. इस हमले में कई और युवा क्रिकरों की जान जा सकती थी, लेकिन उनकी किस्मत अच्छी थी कि वो दावत में शामिल नहीं हुए.
कैसे हुई तीन क्रिकेटरों की मौत?
अफगानिस्तान के तीन क्लब क्रिकेटर करीब आगा, हारून और सिबगतुल्लाह की पक्तिका प्रांत में हवाई हमले में जान चली गई. ये खिलाड़ी शाराना में एक दोस्ताना मैच खेलने के बाद अपने एक दोस्त के घर रात के खाने पर गए थे. भोजन करने से पहले ही उनकी मौत हो गई. कुछ और दोस्त भी उनके साथ दावत करने वाले थे, लेकिन थकान की वजह से वे शामिल नहीं हुए.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक एक ऑनलाइन चर्चा में एक पैनलिस्ट ने कहा, “कुछ खिलाड़ियों ने कहा कि वे बहुत थके हुए थे और शामिल नहीं हो पाए”. अभी इस बात की पुष्टि की जा रही है कि हमले में पाकिस्तानी जेट शामिल थे या मिसाइलें.
ऐसे बची कुछ खिलाड़ियों की जान
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक खिलाड़ी ने बताया कि उन्होंने दिन में पहले एक मैच खेला था और बाद में उन्हें एक दोस्त के घर बुलाया गया था. कुछ खिलाड़ियों ने कहा कि वे बहुत थके हुए थे, इसलिए वे वहीं रुक गए, लेकिन कुछ अन्य चले गए. जो खिलाड़ी गए, उनमें से एक घायल हो गया और तीन क्लब स्तर के अफगान क्रिकेटर मारे गए.
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने कहा कि इस हमले करीब आगा, हारून और सिबगतुल्लाह और उरगुन जिले के पांच लोगों की जान चली गई और सात अन्य घायल हो गए. ये खिलाड़ी पहले एक दोस्ताना क्रिकेट मैच में हिस्सा लेने के लिए पक्तिका प्रांत की राजधानी शाराना गए थे. उरगुन लौटने के बाद, एक सभा के दौरान उन्हें निशाना बनाया गया.
मारे गए क्रिकेटरों के नाम से आयोजित होगें टूर्नामेंट!
ACB के एक अधिकारी ने संकेत दिया कि क्रिकेटरों के नाम पर टूर्नामेंट आयोजित किए जा सकते हैं. ACB के अधिकारी ने पश्तो में कहा, “फिलहाल, हमारी ऐसी कोई योजना नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि इन खिलाड़ियों की याद को ताजा रखने के लिए उनके नाम पर टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे”.