India vs Australia: पर्थ वनडे से रोहित शर्मा और विराट कोहली की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई है. भारतीय क्रिकेट के इन दोनों दिग्गज ने इस साल मार्च में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. हालांकि, इस कमबैक के साथ ही उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जो 3276 दिन बाद होता दिखा है. दरअसल, 9 साल बाद ये दोनों खिलाड़ी एक अलग कप्तान की कप्तानी में खेलते दिखेंगे. आखिरी बार ऐसा 3276 दिन पहले यानी 29अक्टूबर 2016 को देखने को मिला था.
3276 दिन बाद रोहित-विराट के साथ क्या हुआ?
भारत ने जब इस मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी खेला और जीता था तो उसमें रोहित शर्मा वनडे कप्तान थे. लेकिन, उसके बाद हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का कप्तान बदल चुका है. अब शुभमन गिल ने रोहित शर्मा की जगह ले ली है.
29अक्टूबर 2016 को रोहित-विराट ने एमएस धोनी की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबला खेला था. अब 3276 दिन बाद ऐसा हुआ है, जब वो दोनों एक अलग कप्तान की कप्तानी में खेल रहे है. मतलब एक ऐसे वनडे मुकाबले में जिसमें उन दोनों में से कोई भी कप्तान नहीं हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी तो हुई मगर…
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ वनडे से रोहित-विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में लौट तो रहे हैं मगर इन दोनों के सामने चुनौतियां बड़ी हैं. ये दोनों खिलाड़ी फिट तो हैं मगर बगैर मैच प्रैक्टिस किए ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरे हैं. ऐसे में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है, उस पर सभी की निगाहें हैं.