IND vs ENG, Women’s World Cup 2025: स्मृति मंधाना के सामने सोफी एक्लेस्टन, दोनों वर्ल्ड नंबर 1, अब तक का ऐसा है रिकॉर्ड

India vs England, ICC Women’s World Cup 2025: भारत की मेंस क्रिकेट टीम पर्थ में तो ऑस्ट्रेलिया से खेल ही रही है. महिला क्रिकेट टीम भी अपने घर में चल रहे वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाली है. भारत के नजरिए से देखें तो महिला वर्ल्ड कप का ये मुकाबला बेहद अहम है. क्योंकि, इसमें हार उसके टूर्नामेंट से बाहर होने के खतरे को और हवा दे सकती है. भारत और इंग्लैंड की टीम जब भिड़ेगी तो इसमें एक मुकाबला स्मृति मंधाना और सोफी एक्लेस्टन के बीच भी होता दिखेगा. दो खिलाड़ियों के बीच की इस टक्कर में सबसे खास बात ये है कि दोनों ही महिला वनडे में वर्ल्ड नंबर वन हैं.

स्मृति Vs सोफी… दोनों वर्ल्ड नंबर 1

भारत की स्मृति मंधाना ICC की लेटेस्ट रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर वन बल्लेबाज हैं. वहीं इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन दुनिया की नंबर एक गेंदबाज है. अब ऐसे में भारत और इंग्लैंड की टीमें जब भिड़ेंगी तो इन दो खिलाड़ियों से नजरें भला कैसे हटेंगी.

अब तक की टक्कर का ऐसा है रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में ये 13वीं बार होगा जब स्मृति मंधाना और सोफी एक्लेस्टन आमने-सामने होंगे. इससे पहले 12 बार जब ये दोनों खिलाड़ी टकराईं तो कैसा रहा है रिकॉर्ड, अब जरा वो जान लीजिए. उन 12 पारियों में स्मृति मंधाना ने सोफी एक्लेस्टन की 145 गेंदों पर 105 रन बनाए, जिसमें स्मृति 4 बार सोफी का शिकार बनीं.

सोफी से सावधान रहने की जरूरत क्यों?

महिला वर्ल्ड कप 2025 में सोफी एक्लेस्टन से सावधान रहने की जरूरत इसलिए भी है क्योंकि वो एक बाएं हाथ की स्पिनर है. इस वर्ल्ड कप में बाएं हाथ की स्पिनर के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट गंवाने वाली टीम भारत ही है. उसने अब तक 15 विकेट बाएं हाथ के स्पिनर को दिए हैं.

महिला वर्ल्ड कप 2025 में स्मृति और सोफी का प्रदर्शन

रही बात महिला वर्ल्ड कप 2025 में सोफी एक्लेस्टन के प्रदर्शन की तो उन्होंने अब तक खेले 3 वनडे में कुल 9 विकेट झटके हैं. यानी प्रति मैच 3 विकेट का उनका रेसियो है. वहीं स्मृति मंधाना ने अब तक खेले 4 वनडे में 134 रन बनाए हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले पिछले मैच में 80 रन की पारी महत्वपूर्ण है.

इंग्लैंड के खिलाफ माइलस्टोन के पास मंधाना

इंग्लैंड के खिलाफ स्मृति मंधाना एक माइलस्टोन के भी करीब है. वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 1000 रन पूरे करने से 58 रन दूर है. अगर वो इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा करती हैं तो मिताली राज के बाद दूसरी भारतीय महिला बन जाएंगी. वैसे हरमनप्रीत कौर भी इस माइलस्टोन को छूने से बस 45 रन दूर है. सोफी एक्लेस्टन ने हरमनप्रीत कौर को भी पिछले 10 वनडे में 3 बार आउट किया है.