Ranji Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले रिंकू सिंह का बड़ा धमाका, रेड बॉल क्रिकेट में ठोका यादगार शतक

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम में चुने गए हैं. इस दौरे से पहले वह रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले राउंड का हिस्सा बने हैं. इस राउंड में उत्तर प्रदेश की टीम का सामना आंध्र प्रदेश से हुआ. उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए रिंकू सिंह इस मुकाबले की पहली पारी में यादगार पारी खेलने में कामयाब रहे. टी20 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले रिंकू सिंह ने रेड बॉल क्रिकेट में एक अलग ही अंदाज दिखाया और शतक जड़ा.

रिंकू सिंह ने रणजी ट्रॉफी में जड़ा शतक

इस मुकाबले में आंध्र ने पहली पारी में 470 रन बनाए थे. इसके जवाब में उत्तर प्रदेश की पारी एक समय लड़खड़ा गई थी. टीम ने 178 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन रिंकू ने पांचवें नंबर पर बैटिंग करते हुए टीम को संभालने का काम किया और एक यादगार शतक जड़ा. उन्होंने इस पारी में काफी संभलकर बल्लेबाजी की और 180 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया. रिंकू सिंह ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 8वीं बार 100 रन का आंकड़ा छुआ.

रिंकू सिंह ने भले ही अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से क्रिकेट की दुनिया में पहचान बनाई है, लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनके आंकड़े काफी शानदार हैं. वह 51 फर्स्ट क्लास मैचों में 3400 से ज्यादा रन बना चुके हैं, जिसमें 8 शतक के अलावा 22 अर्धशतक भी शामिल हैं. खास बात ये है कि फर्स्ट क्लास में उनका औसत 50 से भी ज्यादा का है. जो बताता है कि वह रेड बॉल क्रिकेट के भी एक शानदार बल्लेबाज हैं. हालांकि, टीम इंडिया के लिए उन्होंने अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है.

पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेलने का मौका

रिंकू सिंह के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी खास रहने वाला है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अभी तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. हालांकि, वह इस टीम के खिलाफ अभी तक 5 टी20 मैच खेले चुके हैं, इस दौरान उन्होंने 4 पारियां में 52.50 के औसत से 105 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से ये रन 175.00 की स्ट्राइक रेट से निकले हैं.