Abhishek Sharma: भारत के T20I टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का टैलेंट टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच ने बहुत पहले ही पहचान लिया था. उनकी ही वजह से अभिषेक शर्मा को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक ऐसी पहचान मिली, जिसके कारण आज ये बल्लेबाज दुनियाभर के गेंदबाजों में डर पैदा किए हुए है. अभिषेक शर्मा की सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) में एंट्री की कहानी काफी दिलचस्प है.
अभिषेक के पिता ने किया खुलासा
अभिषेक शर्मा के पिता राजकुमार शर्मा ने एक पॉडकास्ट के दौरान बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की SRH में एंट्री को लेकर खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 17 साल की एज में साल 2018 में अभिषेक शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया. अपने पहले ही मैच में अभिषेक ने 19 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. इसके बावजूद उन्हें केवल 3 मैच ही खेलने का मौका मिला था. इसके बाद अगले सीजन में हैदराबाद की ओर से खेल रहे शिखर धवन को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल करने के लिए जोर लगाया.
राजकुमार शर्मा ने बताया कि शिखर धवन के बदले SRH के मेंटॉर वीवीएस लक्ष्मण ने अभिषेक शर्मा को मांग लिया. जब उनसे पूछा गया कि अभिषेक शर्मा ही क्यों? इस पर लक्ष्मण ने कहा कि मुझे नहीं पता, लेकिन राहुल द्रविड़ ने बताया है कि ये लड़का बहुत टैलेंटेड है और आने वाले समय में ये बहुत ही बेहतरीन पारी खेलेगा. राजकुमार शर्मा ने बताया कि साल 2019 से अब तक अभिषेक शर्मा SRH की ओर से खेल रहा है, जहां उसे अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला.
View this post on Instagram
अभिषेक का IPL में प्रदर्शन
अभिषेक शर्मा ने SRH की ओर से अब तक 74 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 27.10 की औसत से 1753 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा अभिषेक ने टीम इंडिया की ओर से 24 T20I मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 36.91 की औसत से 849 रन बनाए हैं. इसमें दो शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं.
एशिया कप 2025 के दौरान अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. अभिषेक शर्मा साल 2018 में भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी अहम हिस्सा थे, जहां उन्होंने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ़ 50 रन बनाए और 11 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे.