PKL 2025: बंगाल वॉरियर्स ने टाईब्रेकर में तेलुगू टाइटंस को हराया, पुनेरी पल्टन ने टॉप-2 में जगह की पक्की

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 85वें मुकाबले त्यागराज इंडोर स्टेडियम में बंगाल वॉरियर्स ने रोमांचक टाईब्रेकर में तेलुगू टाइटंस को 7-5 से हराकर उनकी लगातार पांच जीतों के सिलसिले पर ब्रेक लगा दिया. 40 मिनट के खेल के बाद दोनों टीमें 45-45 के स्कोर पर बराबरी पर थीं, जिसके बाद टाईब्रेकर में बंगाल ने बाजी मारी. इस जीत के साथ बंगाल वॉरियर्स ने 14 मैचों में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की, लेकिन वह अभी भी पॉइंट्स टेबल में 11वें स्थान पर हैं. वहीं, टाइटंस को 14 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा, हालांकि वह तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.

टाईब्रेकर में जीती बंगाल वॉरियर्स

मैच की शुरुआत ही धमाकेदार रही. पहले चार मिनट में दोनों टीमें 5-5 की बराबरी पर थीं. हालांकि, बाद में बंगाल ने पहला ऑलआउट पूरा कर 15-9 की बढ़त बना ली. दमदार खेल को जारी रखते हुए बंगाल ने दूसरा आलआउट हासिल किया और स्कोर 26-15 कर लिया. पहले हाफ के अंत तक बंगाल 11 अंकों से आगे था, जिसमें देवांक का योगदान अहम रह. लेकिन दूसरे हाफ में टाइटंस ने शानदार वापसी की कोशिश की. टाइटंस ने आलआउट के साथ स्कोर 32-26 कर लिया. जिसके चलते 30 मिनट के बाद बंगाल 34-31 से आगे था.

लेकिन मैच के आखिरी पलों में उतार-चढ़ाव का दौर चला. बंगाल ने दो अंक लेकर बढ़त को पांच अंक तक पहुंचाया, लेकिन विजय की मल्टी-पॉइंट रेड ने फासला दो अंक कर दिया. टाइटंस ने देवांक को चौथी बार आउट कर स्कोर 37-36 किया और बंगाल को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया. बंगाल ने इसका फायदा उठाया और मंजीत ने भरत को सुपर टैकल कर हाई-5 पूरा किया. लेकिन टाइटंस ने पलटवार करते हुए बंगाल को ऑलआउट कर 42-40 की बढ़त ले ली. इसके बाद हिमांशु ने दो अंक लेकर स्कोर 43-42 किया, और फिर भरत के आउट होने से बंगाल ने बराबरी कर ली. आखिरी रेड में विजय के आउट होने से मैच टाई हो गया. लेकिन टाईब्रेकर में बंगाल वॉरियर्स ने बाजी मारी.

पुनेरी पल्टन की दमदार जीत

दिन के दूसरे मुकाबले में पुनेरी पल्टन ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 57-33 के विशाल अंतर से हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली. इस करारी हार ने जयपुर की प्लेऑफ की राह को और मुश्किल बना दिया. पल्टन की यह 16 मैचों में 13वीं जीत थी, जबकि जयपुर को 14 मैचों में आठवीं हार का सामना करना पड़ा. पुनेरी पल्टन ने पूरे मैच में चैंपियन की तरह दबदबा बनाए रखा. टीम के हर खिलाड़ी ने योगदान दिया, जिसमें रेडर पंकज मोहिते ने 9 अंकों के साथ नेतृत्व किया. डिफेंस में गौरव खत्री ने सात अंकों के साथ शानदार प्रदर्शन किया, जबकि पहले ही मैच में वैभव ने हाई-5 पूरा कर अपनी छाप छोड़ी. दूसरी ओर, जयपुर के लिए अली समाधी ने शानदार सुपर-10 हासिल किया और विनय ने 8 अंकों के साथ उनका साथ दिया. हालांकि, इन दोनों के प्रयास जयपुर को हार से बचा नहीं सके.

वहीं, दिन के तीसरे मैच में गुजरात जायंट्स ने तमिल थलाइवास को 42-35 से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस जीत ने जायंट्स को पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर पहुंचा दिया, जिसके साथ वह अब प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हो गए हैं. हिमांशु सिंह ने सुपर-10 के साथ रेडिंग में नेतृत्व किया, जबकि जायंट्स के डिफेंस ने कई महत्वपूर्ण मौकों पर अंक बटोरकर जीत सुनिश्चित की.