Babar Azam Birthday: बाबर आजम की सैलरी हुई कम, जब से फॉर्म गई है, हर बर्थडे पर मिल रही बुरी खबर

Babar Azam 31st Birthday: बाबर आजम का जन्म 15 अक्टूबर 1994 को लाहौर में हुआ था. अपने 31वें जन्मदिन पर भी बाबर लाहौर में ही हैं, जहां पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है, जो कि नतीजे पर पहुंचने की ओर है. इस टेस्ट में पाकिस्तान का क्या होगा? बाबर आजम को अपने बर्थडे पर जीत की खबर मिलेगी या हार की, उसका तो पता नहीं. लेकिन, रही बात बुरी खबर के मिलने की, तो वो बाबर आजम को पिछले दो बर्थडे की तरह इस बार भी पहले ही मिल चुकी है. बाबर आजम का जब से फॉर्म गया है, तब से बर्थडे पर भी चीजें उनके लिए अच्छी नहीं घट रहीं. और, इस बार भी ऐसा ही हुआ है.

31 साल के हुए बाबर आजम की सैलरी हुई कम

बाबर आजम इस साल 31 साल के हो गए हैं. लेकिन 31वें बर्थडे से पहले उनकी सालाना सैलरी में लाखों रुपये की कटौती कर दी गई है. PCB ने ये फैसला उनके परफॉर्मेन्स के आधार पर किया है. बाबर अक्टूबर में अपना बर्थडे मना रहे हैं. लेकिन, उन्हें सैलरी कम होने की बुरी खबर दो महीने पहले यानी कि अगस्त में ही पता चल गई थी, जब PCB ने खिलाड़ियों के नए कॉन्ट्रेक्ट में उन्हें ग्रेड ए से हटाकर ग्रेड बी में डाल दिया था.

15 लाख रुपये का घाटा

PCB के नए कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में डिमोशन का असर ये हुआ कि बाबर आजम को जहां पहले 45 लाख पाकिस्तानी रुपये साल के मिल रहे थे. वो अब घटकर 30 लाख पाकिस्तानी रुपये रह गए. मतलब सीधे-सीधे उनकी सैलरी 15 लाख रुपये कम कर दी गई.

फॉर्म जाने के बाद हर बर्थडे पर बुरी खबर

बाबर आजम की जब से फॉर्म गई है, तब से यही हाल है. हर बर्थडे पर एक बुरी खबर से उनका सामना हो रहा है. बाबर आजम की फॉर्म साल 2023 में खेले एशिया कप से गायब है. तब से अब तक वो 3 बर्थडे- 29वां, 30वां और 31वां- मना चुके है. साल 2023 में अपने 29वें बर्थडे में एंट्री उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में भारत के हाथों पाकिस्तान को मिली हार की बुरी खबर के साथ ली थी. तो वहीं 2024 में अपने 30वें जन्मदिन पर उन्होंने पाकिस्तान की टीम से ड्रॉप होने की बुरी खबर का सामना किया था. और, अब 31वें जन्मदिन पर बाबर आजम की सैलरी पहले से कम है.