आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के 15वें मैच में श्रीलंका महिला टीम का सामना न्यूजीलैंड से हुआ. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका की एक बल्लेबाज ने रिकॉर्डतोड़ पारी खेली. इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की जमकर क्लास लगाई और रनों की बारिश कर दी, जिसके चलते श्रीलंका की टीम बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाने में कामयाब रही.
श्रीलंकाई बल्लेबाज का विस्फोटक अर्धशतक
श्रीलंका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस दौरान श्रीलंकाई कप्तान चामरी अटापट्टू और विशमी गुणरत्ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाने में कामयाब रहीं. विशमी गुणरत्ने ने 42 रन बनाए और चामरी अटापट्टू ने 53 रनों की शानदार पारी खेली. फिर हसिनी परेरा ने 44 रनों का योगदान दिया. हालांकि, टीम ने 188 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए. इसके बाद क्रीज पर निलाक्षी डी सिल्वा की एंट्री हुई और उन्होंने चौके-छक्कों की बारिश कर दी.
निलाक्षी डी सिल्वा ने इस पारी में सिर्फ 28 गेंदों का सामना किया और 196.42 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 55 रन बनाए. उनकी इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. जिसके चलते श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाने में कामयाब रही. बता दें, निलाक्षी डी सिल्वा ने इस दौरान सिर्फ 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जो महिला वर्ल्ड कप 2025 का सबसे तेज अर्धशतक है. उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी इस एडिशन में 30 से कम गेंदों पर अर्धशतक नहीं जड़ सकी है.
1000 वनडे रन भी पूरे
निलाक्षी डी सिल्वा ने इस पारी के दौरान अपने वनडे करियर में 1000 रन भी पूरे किए. उन्होंने 51 मैचों में इस उपलब्धि को हासिल किया. इसके अलावा वह श्रीलंका के लिए 103 टी20 मैच भी खेल चुकी हैं, जिसमें उन्होंने 1151 रन बनाए हैं.