Babar Azam: नहीं सुधरे बाबर आजम, लाहौर में की भयानक गलती, मैदान से बाहर जाना पड़ा

Babar Azam Fail: बाबर आजम का बुरा वक्त खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भी फेल साबित हुआ. बाबर पहली पारी में 23 रन बनाकर आउट हुए थे और दूसरी पारी में उन्होंने सेट होने के बाद अपना विकेट गंवा दिया. दूसरी पारी में बाबर आजम 72 गेंदों तक विकेट पर टिके, उनके बल्ले से 42 रन निकले लेकिन फिर कगिसो रबाडा की गेंद पर वो एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. बाबर आजम का इस तरह आउट होने बेहद चिंताजनक है क्योंकि वो सेट होने के बाद अपना विकेट गंवा रहे हैं.

बाबर का इंतजार जारी

बाबर आजम का टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने का इंतजार जारी है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पिछली 74 पारियों से टेस्ट शतक नहीं लगाया है. साल 2023 के बाद से इस खिलाड़ी की बैटिंग एवरेज ही 23.75 है. बाबर आजम के लिए चिंता की बात ये है कि पिछली 28 टेस्ट पारियों में इस खिलाड़ी ने सिर्फ 2 अर्धशतक लगाए हैं. बाबर आजम को हर बार स्टार्ट तो अच्छी मिलती है लेकन वो इसे बड़ी पारी में कनवर्ट नहीं कर पा रहे हैं. पिछली 15 पारियों में बाबर आजम का बेस्ट स्कोर ही 42 है.

सीधी गेंद पर दिक्कत

लाहौर टेस्ट की दोनों पारियों में बाबर आजम सीधी गेंद पर निपटे. दोनों ही पारियों में ये खिलाड़ी एलबीडब्ल्यू आउट हुआ. पहली पारी में ऑफ ब्रेक गेंदबाज साइमन हार्मर ने बाबर को एलबीडब्ल्यू आउट किया और दूसरी पारी में रबाडा की एंगल लेती गेंद ने उन्हें स्टंप के बीच में पकड़ा. साफ है अंदर आती गेंद पर बाबर को दिक्कत हो रही है और मुमकिन है कि ये तकनीकी खामी की वजह से हो रहा हो. बाबर ने अगर जल्द टेस्ट में बड़ी पारी नहीं खेली तो उनका वही हश्र होगा जो टी20 में उनके साथ हुआ.