ICC WTC Points Table: भारत ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया है. पहले उसने अहमदाबाद टेस्ट पारी और 140 रन के बड़े अंतर से जीता और अब दिल्ली टेस्ट में भी 7 विकेट से दमदार जीत दर्ज की. मगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में भारत को अपने इन दो जीतों का फायदा नहीं हुआ है. सिवाए इसके कि उनके पॉइंट्स कुछ बढ़ गए हैं. वो अब भी टॉप टू से बाहर है. उनकी पोजिशन अब भी वही है, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने से पहले थी.
WTC में पॉइंट्स तो बढ़े, मगर पोजिशन वही
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले WTC पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर थी. और वे सीरीज खत्म होने के बाद भी उसी पोजिशन पर है. हां, उनके पॉइंट्स में उछाल आया है, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के खत्म होने के बाद 61.90 का हो गया है.