IND vs WI: IND vs WI: भारत ने 378 दिन बाद जीती टेस्ट सीरीज, वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप, शुभमन गिल- गौतम गंभीर के नाम बड़ी उपलब्धि

India vs West Indies, Test Series: भारत ने दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है. भारत ने अहमदाबाद में खेला पहला टेस्ट पारी और 140 रन के अंतर से जीता था. और अब दिल्ली टेस्ट में उसने 7 विकेट से जीत दर्ज की है. इसी के साथ भारत का बरसों से कायम वेस्टइंडीज पर दबदबा भी बरकरार रहा है. दिल्ली टेस्ट में जीत के साथ सीरीज में क्लीन स्वीप भारत के लिए कई मायनों में खास रहा है. ये शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को मिली पहली टेस्ट सीरीज जीत तो है ही. उसके अलावा इसके जरिए भारतीय टीम ने गौतम गंभीर को उनके बर्थडे पर तोहफा भी दिया है.

दिल्ली की जीत गंभीर को बर्थडे गिफ्ट

टीम इंडिया के हेड कोच 14 अक्टूबर 2025 को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. और, इसी दिन भारत ने वेस्टइंडीज को दिल्ली टेस्ट में हराकर 2 मैचों की सीरीज को 2-0 से जीता है. ऐसे में ये जीत गंभीर के लिए बतौर हेड कोच बर्थडे पर मिली किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है.

भारत ने ऐसे दिल्ली टेस्ट जीतकर किया क्लीन स्वीप

अब सवाल है कि भारत ने दिल्ली टेस्ट जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप की पटकथा लिखी कैसे? तो उसने पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की थी. भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल के 175 रन और शुभनम गिल का नाबाद शतक देखने को मिला था.

जवाब में जब वेस्टइंडीज खेलने उतरी तो भारत ने उसकी पहली पारी को 248 रन पर ही समेटकर उसे फॉलोऑन खिलाया. भारत की कोशिश दिल्ली में भी अहमदाबाद की तरह पारी से जीत की कहानी लिखने की थी. मगर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में जबरदस्त बैटिंग की और 390 रन का स्कोर बनाते हुए भारत को 121 रन का लक्ष्य दिया. वेस्टइंडीज की ओर से दूसरी पारी में जॉन कैंपबेल और शे होप ने शतक जड़ा.

भारत की गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने पहली पारी में 5 विकेट चटकाने के साथ कुल 8 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा जडेजा और बुमराह ने 4-4 जबकि सिराज ने मैच में 3 विकेट लिए.

अब भारत के सामने 121 रन का लक्ष्य था, जिसका पीछा करते हुए उसने 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली. भारत की ओर से रन चेज में केएल राहुल अर्धशतक जड़कर नाबाद रहे. उन्होंने 108 गेंदों में 58 रन बनाए.

378 दिन बाद जीती पहली टेस्ट सीरीज

वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप कर भारत ने शुभमन गिल की कप्तानी में पहली टेस्ट सीरीज जीती है. वहीं ये भारत को 378 दिन बाद मिली पहली टेस्ट सीरीज जीत है. भारत ने आखिरी सीरीज पिछले साल 1 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ जीती थी.