IND vs AUS: विराट कोहली इस दिन पहुंचेंगे दिल्ली, टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया जाने की तारीख हुई तय

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज एक हफ्ते से भी कम वक्त में शुरू होने वाली है. इसके साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा को फिर से मैदान पर देखने का भारतीय फैंस का इंतजार भी खत्म हो जाएगा. ये सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी, जिसके लिए टीम इंडिया दिल्ली टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. टीम इंडिया किस दिन ऑस्ट्रेलिया जाएगी, इसका फैसला पहले ही हो चुका है और अब ये तारीख भी सामने आ गई है. खास बात ये है कि विराट कोहली भी ब्रिटेन से सीधे ऑस्ट्रेलिया जाने के बजाए टीम इंडिया के साथ ही रवाना होंगे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया का अगला अभियान ऑस्ट्रेलिया में होगा, जहां नए वनडे कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया पहले 3 वनडे मैच की सीरीज खेलेगी. इसके बाद वो सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में 5 टी20 मैच खेले जाएंगे. इस दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज के साथ होगी, जिसका पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा. मगर इस दौरे पर सबसे ज्यादा नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर रहेंगी, जिनकी वापसी के लिए हर कोई बेकरार है.

दिल्ली पहुंच रहे विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया में इन दोनों दिग्गजों को मैदान पर देखने से पहले ही भारतीय फैंस को इन्हें देश में ही देखने का मौका मिल जाएगा. रेवस्पोर्ट्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली मंगलवार 14 अक्टूबर की दोपहर तक दिल्ली पहुंच जाएंगे. जून में आईपीएल का खिताब जीतने के बाद से ही विराट कोहली क्रिकेट से दूर हैं और तब से ही वो अपने परिवार के साथ ब्रिटेन की राजधानी लंदन में रह रहे हैं. मगर लंदन से सीधे ऑस्ट्रेलिया जाने के बजाए वो पहले दिल्ली पहुंचेंगे और यहीं से टीम के साथ रवाना होंगे.

एक साथ ऑस्ट्रेलिया रवानगी

वहीं पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी मंगलवार को ही दिल्ली पहुंचेंगे. जहां तक ऑस्ट्रेलिया रवानगी की बात है तो पूरी भारतीय टीम एक ही बैच में बुधवार 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. हालांकि विराट और रोहित को टीम के साथ तैयारियों के लिए 2-3 दिन ही मिल पाएंगे. ऐसे में क्या दोनों स्टार बल्लेबाज 3-4 महीने बाद मैदान पर लौटकर पहले जैसे ही असरदार होंगे, ये बेहद रोचक होने वाला है और इस पूरी सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा इन दोनों के प्रदर्शन को लेकर होनी तय है.