Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव को क्यों मिले दिल्ली में 8 विकेट? वॉशिंगटन सुंदर ने बताई गजब वजह

India vs West Indies, 2nd Test: दिल्ली टेस्ट में भारत जीत की दहलीज पर हैं, पांचवें टेस्ट में उसे 58 रनों की जरूरत है. टीम इंडिया को जीत की पोजिशन में पहुंचाने में कुलदीप यादव का अहम रोल रहा, जिन्होंने इस मैच में कुल 8 विकेट झटके. कुलदीप यादव ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट हासिल किए. कुलदीप यादव इस प्रदर्शन के साथ ही टेस्ट सीरीज में नंबर 1 विकेट-टेकर भी बन गए. कुलदीप यादव के दिल्ली में जानदार प्रदर्शन पर ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने टिप्पणी की. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों कुलदीप यादव को दिल्ली में कामयाबी मिली.

कुलदीप को मिला कलाई का फायदा

वॉशिंगटन सुंदर ने कहा कि कुलदीप यादव को फिरोजशाह कोटला की नरम पिच पर दूसरों की तुलना में अधिक फायदा मिला क्योंकि वो कलाई के स्पिनर हैं. वाशिंगटन ने मीडिया से बातचीत में, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने बल्लेबाजों के लिए मुश्किल एरिया में गेंद फेंकी और कलाई का स्पिनर होने की वजह से उन्हें फायदा भी मिला.’बता दें वेस्टइंडीज के 20 में से 13 विकेट स्पिन तिकड़ी ने लिए और कुलदीप ने दो पारियों में 55.5 ओवर में 186 रन देकर 8 विकेट लिए. वॉशिंगटन सुंदर ने 36 ओवर गेंदबाजी करते हुए एक विकेट लिया, जबकि अनुभवी रवींद्र जडेजा ने कुल 52 ओवर में चार विकेट लिए.

दिल्ली टेस्ट के पांचवें दिन जाने पर वॉशिंगटन का बयान

भारतीय गेंदबाजों ने दिल्ली टेस्ट में 200 से ज्यादा ओवर फेंके और वॉशिंगटन का मानना है कि इंग्लैंड सीरीज से उन्हें तैयारी का अच्छा मौका मिला. सुंदर ने कहा, ‘इंग्लैंड सीरीज ने निश्चित तौर पर हमें ये समझाया कि पांच दिनों तक मैदान पर रहना वास्तव में कैसा लगता है, क्योंकि इंग्लैंड में भी, हमने हर मैच में लगभग 180-200 ओवर तक फील्डिंग की थी. इसलिए, ये हमारे लिए नई बात नहीं है.’ सुंदर ने आगे कहा, ‘एक बात तो पक्की है कि हमें पूरी तरह से फिट होना होगा और इस लिहाज़ से अपने खेल में टॉप पर होना होगा, और टेस्ट क्रिकेट में आप सचमुच यही उम्मीद करते हैं.’ सुंदर ने कहा कि टीम इंडिया चौथे दिन ही टेस्ट मैच खत्म करना चाहती थी. हालांकि शे होप और कैम्प्बेल की शतकीय पारी के बाद जस्टिन ग्रीव्स के नाबाद अर्धशतक और जेडन सील्स की 32 रन की पारी की वजह से ऐसा हो नहीं पाया.