पाकिस्तान के सबसे बुजुर्ग क्रिकेटर वजीर मोहम्मद का सोमवार को निधन हो गया, वो 95 साल के थे. वजीर मोहम्मद ब्रिटेन के बर्मिंघम में रहते थे. (फोटो-Douglas Miller/Keystone/Getty Images)
टेस्ट खिलाड़ी हनीफ, मुश्ताक और सादिक मोहम्मद के बड़े भाई वजीर ने 1952 से 59 के बीच 20 टेस्ट मैच खेले और वो 1952 में पहली बार टेस्ट सीरीज खेलने वाली पाकिस्तानी टीम के सबसे बुजुर्ग जीवित सदस्य थे. (फोटो-Central Press/Hulton Archive/Getty Images)
मशहूर मोहम्मद भाइयों के परिवार में सबसे बड़े वजीर ने संन्यास लेने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (में सलाहकार के तौर पर भी काम किया था. इसके बाद वे ब्रिटेन चले गए, जहां उनका निधन हो गया. (फोटो-ट्विटर)
अपने अन्य भाइयों की तरह स्टाइलिश बल्लेबाज वजीर ने पाकिस्तान की शुरुआती टेस्ट जीत में कुछ यादगार पारियां खेलीं, जिसमें 1957-58 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 189 रनों की मैराथन पारी भी शामिल है, जिसके दम पर पाकिस्तान जीता था. वजीर 1954 की मशहूर ओवल टेस्ट जीत में 42 रन के साथ पाकिस्तान के टॉप स्कोरर भी थे.(फोटो-ट्विटर)
वजीर मोहम्मद ने पाकिस्तान के लिए 105 फर्स्ट क्लास मैच खेले और उन्होंने 11 शतकों के दम पर 4930 रन बनाए. उनका औसत 40 से ज्यादा का था. (फोटो-ट्विटर)