Viral Video: भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट के दौरान लड़की ने मारे चांटे ही चांटे, फिर लड़के ने किया ऐसा

IND vs WI: दिल्ली टेस्ट में जब टीम इंडिया विरोधी वेस्टइंडीज से लोहा ले रही थी उसी दौरान स्टेडियम में बैठे एक कपल ने कुछ ऐसा किया जो सच में हैरान करने वाला था. दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन एक लड़का और एक लड़की अरुण जेटली स्टेडियम में मैच का लुत्फ ले रहे थे इसी दौरान लड़की ने लड़के को तमाचे लगा दिए. लड़की ने अपने साथ बैठे लड़के को दो थप्पड़ मारे और उसके बाद उसकी गर्दन भी दबाई. पहले तो ऐसा लगा कि लड़की गुस्से में ऐसा कर रही है लेकिन इसके बाद दोनों मुस्कुराते दिखे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

लड़की के चांटे मारने के बाद क्या हुआ?

दिल्ली के स्टेडियम में लड़की के लड़के को चांटे मारने का वीडियो उस वक्त वायरल हुआ जब वेस्टइंडीज की टीम 4 विकेट पर 293 रन बना चुकी थी. लड़की अपने साथ बैठे लड़के को चांटे मार रही थी और वो हंस रहा था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और दिलचस्प बात ये है कि इसी के बाद अचानक वेस्टइंडीज की टीम के साथ खेल शुरू हो गया.

कुलदीप यादव ने बरपाया कहर

लड़की के लड़के को चांटे मारने वाली घटना के बाद अचानक कुलदीप यादव का जलवा देखने को मिला. इस खिलाड़ी ने 293 के स्कोर पर ही वेस्टइंडीज को पांचवां झटका दिया. उन्होंने विकेटकीपर टेविन इमलाक को आउट किया. 5 रन बाद वो रॉस्टन चेज़ का विकेट भी ले गए. देखते ही देखते उन्होंने खारे पियर को भी आउट कर दिया. वेस्टइंडीज ने 311 रनों तक 9 विकेट गंवा दिए. हालांकि वेस्टइंडीज की आखिरी जोड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 10वें विकेट के लिए 79 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर वेस्टइंडीज को 390 रनों तक पहुंचाया. इस साझेदारी की वजह से टीम इंडिया चौथे दिन जीत से महरूम रह गई. अब पांचवें दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 58 रन और बनाने हैं.