Jayden Seales Fined: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी वेस्टइंडीज की हालत एकदम पस्त ही नजर आई. टीम इंडिया के पहली पारी में 518 रन के जवाब में विंडीज टीम सिर्फ 248 रन पर ढेर हो गई, जिसके बाद टीम इंडिया ने उसे फॉलोऑन के लिए मजबूर किया. टीम का प्रदर्शन तो खराब रहा ही, साथ ही वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने तो अपना दोहरा नुकसान करवा लिया. एक तो उन्हें पहली पारी में कोई सफलता नहीं मिली और उस पर अपनी एक हरकत से विंडीज पेसर को ICC की सजा का सामना करना पड़ गया. दिल्ली टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी आक्रामक हरकत के कारण सील्स पर ICC ने फाइन लगा दिया.
अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ICC ने जेडन सील्स पर सजा का ऐलान किया. जहां तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में विंडीज बल्लेबाज कुछ दम दिखाकर मैदान पर डटे हुए थे, वहीं उसी दौरान सील्स को ICC की ओर से सजा दी गई. वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज पर ये कार्रवाई मैच के पहले दिन की उनकी हरकत के कारण हुई, जब उन्होंने टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल को गेंद मारी.
भारतीय पारी के 29वें ओवर में सील्स की एक गेंद को जायसवाल ने वापस गेंदबाज की तरफ खेला. सील्स ने गेंद को खुद ही लपक लिया और तभी विकेट न मिलने की हताशा को उन्होंने आक्रामक तेवरों में बदल दिया. गेंद रोकते ही सील्स ने इसे वापस जायसवाल की ओर फेंका, जो भारतीय बल्लेबाज के पैड पर जाकर लगी. हालांकि सील्स ने तुरंत ही हाथ उठाकर माफी मांगी लेकिन अंपायरों ने इस बर्ताव की शिकायत मैच रेफरी से की. जब रेफरी ने विंडीज पेसर को उन पर लगे आरोपों के बारे में बताया तो उन्होंने अपनी गलती मानने से इनकार कर दिया.
ऐसे में रेफरी के सामने जेडन सील्स की सुनवाई हुई, जहां कैरेबियाई खिलाड़ी ने अपने पक्ष में सफाई पेश की. उन्होंने कहा कि जायसवाल क्रीज से बाहर थे और इसलिए वो उन्हें रन आउट करना चाह रहे थे. मगर रेफरी ने उन्हें उस घटना के रिप्ले दिखाए और बताया कि उनकी हरकत ICC की आचार संहिता (कोड ऑफ कंडक्ट) के आर्टिकल 2.9 का उल्लंघन थी. इस आर्टिकल में गेंद या किसी भी अन्य चीज को किसी खिलाड़ी पर या उसकी ओर खतरनाक तरीके से फेंकने का जिक्र है, जिसे कानूनों के खिलाफ माना जाता है.
इसके चलते जेडन सील्स पर मैच फीस का 25 फीसदी का जुर्माना लग गया. यानि उन्हें मिलने वाली मैच फीस का 25 पर्सेंट काट लिया जाएगा. इतना ही नहीं, उन्हें दूसरी सजा के तौर पर एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया. ये पिछले 24 महीने में उनका दूसरा डिमेरिट पॉइंट है. दो और पॉइंट के बाद उन पर एक मैच का बैन लग जाएगा.