अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मैच 11 अक्टूबर को अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने 81 रनों से बाजी मारी. ये मैच काफी लो स्कोरिंग रहा. हालांकि, इस मैच के दौरान अफगानिस्तान के एक खिलाड़ी को गंभीर चोट का सामना करना पड़ा. चोट के चलते इस खिलाड़ी को मैदान भी छोड़ना पड़ा. लेकिन टीम को जरूरत पड़ने पर एक बार फिर वापसी की और फिर कुछ ऐसा हुआ कि इस खिलाड़ी को व्हीलचेयर पर बाहर ले जाया गया.
अफगानिस्तानी बल्लेबाज को लगी गंभीर चोट
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज रहमत शाह को बाएं पैर की पिंडली में गंभीर चोट लग गई. यह घटना मैदान पर सनसनीखेज साबित हुई, जब रहमत को व्हीलचेयर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा. दरअसल, मैच के दौरान अफगानिस्तान अपनी पारी खेल रही थी. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे रहमत ने 15वें ओवर में एक शॉट खेला और सिंगल लेने की कोशिश की. लेकिन दौड़ते हुए उनके पैर में अचानक तेज दर्द हुआ, जो शायद एड़ी पर जोर लगने से हुआ. उस समय वे केवल नौ रनों पर थे. दर्द से कराहते हुए वे आगे नहीं बढ़ सके और चोटिल होकर पवेलियन लौट गए. टीम के फिजियो नर्मलन थनाबलासिंगम ने तुरंत उनकी मदद की, लेकिन रहमत को चलने में भारी कठिनाई हो रही थी, जिसके चलते उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा.
रहमत शाह के मैदान छोड़ते ही अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ा गई. मिडिल ऑर्डर पूरी तरह ढह गया, और विकेटों का सिलसिला थमने का नाम न ले सका. लेकिन रहमत की कमी साफ नजर आ रही थी, और देखते ही देखते अफगानिस्तान का नौवां विकेट गिरा. इसके बाद रहमत ने हिम्मत दिखाते हुए दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतरने का फैसला किया. फैंस ने उनकी हौसला अफजाई के लिए तालियां भी बजाईं. लेकिन वह एक ही गेंद खेल सके. ये गेंद उनके पेट पर लगी, जिससे वे दर्द से तड़प उठे और फिर से पिंडली पकड़कर जमीन पर गिर पड़े. इस बार वह काफी ज्यादा दर्द में नजर आए और अंत में उन्हें व्हीलचेयर पर ले जाना पड़ा.
Pure dedication from @RahmatShah_08, who put his body on the line for his country, walking out to bat when he could barely walk.
#AfghanAtalan | #AFGvBAN2025 | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/BYdM8akhzz
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 11, 2025
सीरीज से बाहर होने का खतरा
अफगानिस्तान टीम के फिजियो निर्मलन थानाबालासिंगम ने मैच के बाद रहमत शाह की चोट पर बड़ा अपडेट दिया. उनके मुताबिक, ये बल्लेबाज सीरीज के आखिरी मैच से बाहर हो सकता है, जो अफगानिस्तान के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है. हालांकि, अफगानिस्तान की टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है. ऐसे में टीम आखिरी मैच में बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है.