IPL 2026 सीजन में करीब 6 महीने का वक्त बाकी है लेकिन उससे पहले नए सीजन की नीलामी का इंतजार हर किसी को है, जो अगले 2 महीने के अंदर हो सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार का मिनी ऑक्शन 15 से 17 दिसंबर के बीच हो सकता है, जबकि 15 नवंबर रिटेंशन लिस्ट जारी करने की डेडलाइन होगी. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक कम से कम 97.35 करोड़ के खिलाड़ियों के रिलीज होने की संभावना साफ नजर आ रही है. (Photo: PTI)
क्रिकबज की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से खुलासा किया गया है कि 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स कम से कम 5 बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है. इसमें डेवन कॉनवे (6.25 करोड़), दीपक हुड्डा (1.70 करोड़), विजय शंकर (1.20 करोड़), राहुल त्रिपाठी (3.40 करोड़) और सैम करन (2.40 करोड़) जैसे मशहूर नाम शामिल हैं. (Photo: PTI)
वहीं पिछले मेगा ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक रहे वेंकटेश अय्यर के भी रिलीज होने के चांस बन रहे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 23.75 करोड़ की ऊंची कीमत पर खरीदा था और वो लीग के इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. मगर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और ऐसे में उन्हें रिलीज किए जाने की संभावना है.
(Photo: PTI)
हर सीजन की तरह दिल्ली कैपिटल्स भी कुछ बड़े फैसले ले सकती है और अपने उन दो गेंदबाजों को रिलीज कर सकती है, जिन पर उसने 22 करोड़ से ज्यादा खर्चे. इसमें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (11.75 करोड़) का नाम अहम है, जबकि उनके अलावा बाएं हाथ के भारतीय पेसर टी नटराजन (10.75 करोड़) को भी रिलीज किया जा सकता है. (Photo: PTI)
वहीं ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स से भी कुछ महंगे खिलाड़ियों को रिलीज करने का दावा किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, आकाश दीप (8 करोड़) और डेविड मिलर (7.50 करोड़) जैसे बड़े नाम इसमें शामिल हैं. वहीं तेज रफ्तार से तहलका मचाने वाले मयंक यादव (11 करोड़) को भी रिलीज किया जा सकता है. (Photo: PTI)
राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो कप्तान संजू सैमसन को लेकर स्थिति अभी तक साफ नहीं हुई है. मगर इन सबके बीच श्रीलंकाई स्पिन-ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (5.25 करोड़) और श्रीलंका के ही स्पिनर महीष तीक्षणा (4.40 करोड़) को रिलीज किया जा सकता है. हालांकि, रिपोर्ट में बताया गया है कि कुमार संगाकारा की वापसी से स्थिति बदल भी सकती है.
(Photo: PTI)