Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर ने Live मैच में की बदतमीजी? इस खिलाड़ी का उड़ाया मजाक

दिल्ली टेस्ट में एक ओर जहां यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन की बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली वहीं दूसरी ओर कॉमेंट्री बॉक्स में पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर अपने शब्दों की वजह से रन आउट हो गए. सुनील गावस्कर ने दिल्ली टेस्ट के पहले दिन एक ऐसी बात कह दी जिसपर बखेड़ा खड़ा हो गया है. सुनील गावस्कर पर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी का मजाक उड़ाने का आरोप लगा है. सुनील गावस्कर ने लाइव मैच के दौरान वेस्टइंडीज के विकेटकीपर टेविन इमलाच का मजाक बनाया. आइए आपको बताते हैं आखिर हुआ क्या?

गावस्कर ने ये क्या कह दिया?

सुनील गावस्कर वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप के साथ कमेंट्री कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के विकेटकीपर टेविन का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. गावस्कर ने बिशप से पूछा, ‘बिशप मैं ये पूछना चाहता हूं कि टेविन क्या वेस्टइंडीज में अजीब नाम है. टेविन इमलाच, हाहाहाहहा. जिन लोगों ने इस खिलाड़ी का नाम रखा कहीं वो तोतले तो नहीं थे. कहीं वो उनका नाम केविन तो नहीं रखना चाहते थे.’

गावस्कर की बात पर बवाल

सुनील गावस्कर ने ये बात मजाक में कही लेकिन सोशल मीडिया पर ये मुद्दा बड़ा हो गया है. फैंस इसे सीधे तौर पर विरोधी खिलाड़ी का मजाक उड़ाने की तरह देख रहे हैं. कई लोगों ने तो सुनील गावस्कर को कमेंट्री पैनल से हटाने की ही डिमांड कर दी.

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर भी सवाल उठाए

सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर भी सवाल खड़े किए. सुनील गावस्कर ने लाइव कमेंट्री में इयान बिशप से पूछा कि नई गेंद से आखिर वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज बाउंसर गेंदों का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहे. इस सवाल का जवाब बिशप ने नहीं दिया. थोड़ी देर बाद बिशप ने कहा कि मुमकिन है कि आप आगे सील्स से ये गेंदें देखें. ऐसा पहली बार नहीं है कि गावस्कर ने मैच के दौरान ऐसे कमेंट किये हों. उन्होंने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पर भी कुछ कमेंट कर दिया था जिसपर काफी बवाल हुआ था.