वैभव सूर्यवंशी वाले लेवल पर खेलेगा पुलवामा हमले में शहीद सैनिक का बेटा, सेलेक्शन के बाद मिला सहवाग का साथ

Rahul Soreng in U19 Haryana team: भारतीय क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी अंडर 19 लेवल पर खेलते हैं. अब इसी लेवल पर पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिक के बेटे का सेलेक्शन हुआ है. नाम है राहुल सोरंग. 10वीं क्लास में पढ़ने वाले राहुल सोरंग का लेवल भले ही वैभव सूर्यवंशी वाला है. मगर इनका सेलेक्शन फिलहाल भारत की अंडर 19 टीम में नहीं बल्कि उनके स्टेट की अंडर 19 टीम में हुआ है. राहुल सोरंग हरियाणा की अंडर 19 टीम में चुने गए हैं.

स्टेट टीम में सेलेक्शन का मतलब है कि अब उन्होंने भारत की अंडर 19 टीम की ओर भी अपने कदम बढ़ा दिए हैं. अगर वो अपने परफॉर्मेन्स के दम पर भारत की अंडर 19 टीम तक आने में कामयाब रहते हैं तो इससे उन्हें वैभव सूर्यवंशी के साथ इंडिया खेलने का भी मौका मिल सकता है.

U19 टीम में सेलेक्शन के बाद सहवाग ने दी बधाई

हरियाणा की अंडर 19 टीम में चुने जाने पर राहुल सोरंग को वीरेंद्र सहवाग का भी पूरा साथ मिला है. सहवाग ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दी है. साथ ही अपने पोस्ट में लिखा- उसके पिता के पुलवामा हमले में शहीद होने के बाद, मुझे उसे सपोर्ट करने का मौका मिला. मुझे खुशी है कि अपने सफर में वो एक मुकाम तक पहुंचा है.

View this post on Instagram

A post shared by Virrender Sehwag (@virendersehwag)


राहुल सोरंग, वीरेंद्र सहवाग के ही स्कूल में 10वीं क्लास के छात्र हैं. उन्होंने साल 2019 में चौथी क्लास में वहां एडमिशन लिया था. पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों के बच्चों के लिए सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में फ्री शिक्षा की व्यवस्था है.

पिता की वीरता से प्रभावित हैं राहुल

राहुल सोरंग अपने पिता की वीरता और त्याग से काफी प्रभावित हैं. उसका असर उनके खेल और खेल के प्रति अनुशासन और लगन में भी दिखता है. अंडर 19 टीम से पहले राहुल सोरंग का चयन हरिय़ाणा की अंडर 14 और अंडर 16 टीम में भी हो चुका है. फिलहाल वो पुदुचेरी में हैं, जहां वो अपने राज्य की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

अब भारत की अंडर 19 टीम में आना होगा लक्ष्य

हरियाणा की अंडर 19 टीम में आने के बद राहुल सोरंग का अगला लक्ष्य अब भारत की अंडर 19 टीम में जगह बनाने का होगा. हालांकि, इसके लिए उन्हें स्टेट लेवल पर परफॉर्म करना होगा. अगर वो ऐसा करते हैं तो अंडर 19 लेवल पर ना सिर्फ इंडिया खेलेंगे. बल्कि वैभव सूर्यवंशी के साथ भी भारत का प्रतिनिधित्व करते दिख सकते हैं.