Yashasvi Jaiswal Records: यशस्वी जायसवाल को क्यों टीम इंडिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक माना जाता है इसका सबूत इस खिलाड़ी ने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में दिया. यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार अर्धशतक लगाया और इसके साथ ही उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जिसपर हर भारतीय फैन को नाज़ होगा. यशस्वी ने अपनी इस पारी से विराट कोहली, राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों को भी पछाड़ा, आइए आपको बताते हैं क्या है वो रिकॉर्ड.
यशस्वी के 3000 रन
यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए 3000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिये हैं और ये कारनामा उन्होंने सिर्फ 71 पारियों में किया. सुनील गावस्कर के बाद वो सबसे तेजी से 3000 रन बनाने वाले भारतीय हैं. ये खिलाड़ी सौरव गांगुली शुभमन गिल, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली जैसे दिग्गजों से भी आगे निकल गए हैं. शुभमन गिल को 3000 रन बनाने में 77 पारियां लगी थी और यशस्वी ने उनसे 6 पारियों पहले ये कमाल कर दिखाया है. गांगुली को 74, द्रविड़ को 78 और विराट को 3000 रन पूरे करने में 80 पारियां लगी.
That’s half-century no. 1⃣3⃣ for Yashasvi Jaiswal in Tests!
A solid knock to guide #TeamIndia‘s batting effort
Updates
https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @ybj_19 pic.twitter.com/PRRzSer9RQ
— BCCI (@BCCI) October 10, 2025
इस दशक में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर
भारत के लिए इस दशक में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर भी यशस्वी जायसवाल के हैं. उन्होंने 48 पारियों में 19 बार इस आंकड़े को पार किया है. रोहित शर्मा 14 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बना सके हैं. वहीं शुभमन गिल ने सिर्फ 6 बार ये आंकड़ा पार किया है. साफ है यशस्वी जायसवाल मौजूदा कप्तान शुभमन गिल से 3 गुना आगे हैं.