India vs West Indies, 2nd Test, Lowest Attendance New Record: भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट दिल्ली में खेला जा रहा है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की क्षमता 35000 दर्शकों की है. मगर, 10 अक्टूबर से शुरू हुए टेस्ट मैच के पहले दिन पूरा स्टेडियम खाली दिखा. जो हैरान करने वाला आंकड़ा सामने आया है उसके मुताबिक पहले दिन दिल्ली टेस्ट मैच को देखने सिर्फ 673 दर्शक ही मैदान पर पहुंचे. अब इसे टेस्ट से रोहित-विराट का रिटायर होना माने या फिर दर्शकों की टेस्ट मैच में घटती दिलचस्पी, और ये भी कि कहीं ये करवा चौथ का असर तो नहीं, सवाल बड़ा है?
इससे कम दर्शक पहले नहीं देखे!
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट को देखने पहले दिन अरुण जेटली स्टेडियम पर सिर्फ 673 फैंस ही पहुंचे. भारत में खेले किसी भी टेस्ट में पहले दिन पर दर्शकों की इतनी भारी कमी पहले कभी नहीं देखी गई. ऐसे में ये भारत में किसी टेस्ट के पहले दिन पर स्टेडियम में दर्शकों की सबसे कम संख्या का एक नया रिकॉर्ड भी बताया जा रहा है.
No crowd in IND vs WI!
Only 673 fans are in the stadium watching the 2nd Test between India and West Indies the lowest attendance ever recorded on Day 1 of a Test match in India.
Test cricket in India truly died the day BCCI forced Virat Kohli to retire. pic.twitter.com/gSyJSgF6fU
— ADITYA
(@Wxtreme10) October 10, 2025
टेस्ट मैच पर करवा चौथ का असर
अब सवाल है कि दर्शकों की इतनी बड़ी कमी हुई कैसे? वो भी दिल्ली में, जहां क्रिकेट के प्रशंसकों की कमी नहीं है. इसके पीछे की एक बड़ी वजह करवा चौथ का त्योहार हो सकता है. 10 अक्टूबर यानी जिस दिन करवा चौथ का त्योहार है, उसी दिन से ये टेस्ट मैच भी शुरू हुआ है. दिल्ली में करवा चौथ की धूमधाम थोड़ी ज्यादा ही होती है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि दर्शकों की जो स्टेडियम में रिकॉर्डतोड़ कमी पहले दिन पर हुई है, उसमें करवा चौथ का भी रोल है.