भारतीय क्रिकेट टीम में इन दिनों विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी चर्चा में है. दोनों स्टार बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ODI सीरीज के साथ टीम में लौट रहे हैं. मगर इनके अलावा एक और स्टार की वापसी पर नजर है और वो हैं ऋषभ पंत.
(Photo: PTI)
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड दौरे पर मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दौरान पैर पर चोट लग गई थी, जिसके चलते वो 5वें टेस्ट से बाहर हो गए थे. इसके बाद से ही पंत लौटे नहीं हैं और फिटनेस हासिल करने में जुटे हैं.
(Photo: PTI)
पैर में फ्रैक्चर के कारण बाहर चल रहे पंत पिछले कई दिनों से बेंगुलरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे थे, जहां उन्होंने हाल ही में प्रैक्टिस भी शुरू की. अब पंत रणजी ट्रॉफी के साथ ही क्रिकेट में वापसी करने की तैयारी में हैं. (Photo: Rishabh Pant Instagram)
जानकारी के मुताबिक, 25 अक्टूबर से होने वाले दूसरे राउंड के मुकाबलों के साथ पंत की दिल्ली क्रिकेट टीम में वापसी होगी. इतना ही नहीं, एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इस मुकाबले के लिए पंत दिल्ली के कप्तान भी होंगे. हालांकि, इससे पहले और इसके बाद आयुष बडोनी ही टीम की कमान संभालेंगे. (Photo: PTI)
रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है. दिल्ली का पहला मैच हैदराबाद से होगा लेकिन ऋषभ पंत इसका हिस्सा नहीं होंगे. दिल्ली का दूसरा मैच 25 अक्टूबर से अपने होम ग्राउंड पर हिमाचल प्रदेश से होगा और स्टार विकेटकीपर की इस मैच से ही क्रिकेट मैदान पर वापसी होगी. (Photo: PTI)