6,6,6,6…शिवम दुबे ने मारे 9 छक्के, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोक दिया शतक

Shivam Dube Century: एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी शिवम दुबे ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया है. शिवम दुबे ने मुंबई के लिए प्रैक्टिस मैच में खेलते हुए महाराष्ट्र के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 62 गेंदों में सैकड़ा लगाया, उन्होंने 100 रन बनाए. बड़ी बात ये है कि दुबे ने अपनी पारी में 9 छक्के और 5 चौके लगाए. महाराष्ट्र और मुंबई के बीच हुआ ये मुकाबला ड्रॉ रहा लेकिन इस बेनतीजा रहे मैच में दुबे की जबरदस्त हिटिंग देखने को मिली.

चौथे नंबर पर उतरकर दुबे ने मचाई तबाही

शिवम दुबे ने पुणे में खेले जा रहे मुकाबले में चौथे नंबर पर उतरकर ये शतकीय पारी खेली. मुंबई के ओपनर अंगकृष रघुवंशी 27 और आकाश आनंद महज 5 रन बनाकर आउट हो गए. हार्दिक तामोरे 24 रन पर रिटायर्ड हर्ट हुए लेकिन इसके बाद शिवम जुबे ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए लगभग 160 के स्ट्राइक रेट से तूफानी सेंचुरी लगाई. दुबे ने अपनी पारी के दौरान लेफ्ट आर्म स्पिनर हितेश वालुंज की सबसे ज्यादा पिटाई की. इस खिलाड़ी के ओवर में उन्होंने लगातार चार छक्के मारे.