Abhishek Sharma Phone Call: एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा भारत की जीत के हीरो रहे. उन्होंने अपने बल्ले के जोर पर भारत की जीत की पटकथा लिखी. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि भारत का ये मैच विनर खिलाड़ी 14000 किलोमीटर दूर किसे फोन करता है? और, क्यों करते हैं ? अभिषेक शर्मा से जुड़े इस सवाल के पीछे की वजह बीते दिनों ही सामने आई है. बड़ी बात ये है कि अभिषेक शर्मा जिन्हें कॉल करते हैं, उनके साथ उनकी मुलाकात में की वजह काव्या मारन बनी है.
14000 km दूर किसे करते हैं कॉल?
चलिए अब आपको बता ही देते हैं कि अभिषेक शर्मा 14000 किलोमीटर दूर किसे और क्यों कॉल करते हैं? और, उन्हें मिलाने में काव्या मारन का क्या रोल रहा है? दिलचस्प बात ये है कि अभिषेक शर्मा जिन्हें कॉल करते हैं, खुद उन्होंने ही इस बारे में खुलासा किया है. हम यहां ब्रायन लारा की बात कर रहे हैं. ब्रायन लारा वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर रहे हैं. वो वेस्टइंडीज में त्रिनिदाद एंड टोबैगो से आते हैं, जिसकी भारत से दूरी 14000 किलोमीटर के करीब है.
पहली मुलाकात की वजह ऐसे बनीं काव्या मारन
7 अक्टूबर को मुंबई में हुए CEAT अवॉर्ड शो के दौरान ब्रायन लारा ने बताया कि अभिषेक शर्मा उन्हें अभी भी फोन क्यों करते है? ब्रायन लारा ने बताया कि वो अभिषेक शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद में पहली बार मिले थे. अब सनराइजर्स हैदराबाद, काव्या मारन की IPL टीम है तो इस लिहाज से कहा जा सकता है कि लारा और अभिषेक के मिलने की वजह वो बनी हैं. अभिषेक शर्मा आज भी SRH का हिस्सा हैं. वहीं ब्रायन लारा ने उस फ्रेंचाइजी से किनारा कर लिया है. मगर उसके चलते अभिषेक और लारा की बनी बॉन्डिंग आज भी कायम है.
अभिषेक शर्मा क्यों करते हैं लारा को कॉल?
ब्रायन लारा ने आगे कहा कि अभिषेक शर्मा कमाल के खिलाड़ी हैं. वनडे और T20 में हम उन्हें सफल होते देख रहे हैं. लेकिन, व्हाइट बॉल में सफल होने के बाद भी टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने की उनकी भूख गई नहीं है.
लारा ने बताया कि अभिषेक शर्मा आज भी उन्हें कॉल करते और पूछते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में जगह बनाने के लिए क्या करें? अभिषेक जैसे युवा खिलाड़ी से उस तरह के सवाल सुनकर मैं दंग रह जाता है. ये महत्वपूर्ण बात है कि वो टेस्ट क्रिकेट खेलने के बारे में सोचते हैं.