RO-KO in October: रोहित शर्मा से वनडे की कप्तानी छीन गई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में रोहित को जगह मिली, तो बस एक खिलाड़ी के तौर पर. विराट कोहली को भी ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे टीम में चुना गया है. अब कहने वाले कह रहे हैं कि ये रोहित-विराट की आखिरी सीरीज हो सकती है. इसे इन दोनों खिलाड़ियों की फेयरवेल सीरीज का नाम दिया जा रहा है. लेकिन, इन्हीं कयासों के बीच एक बड़ी हकीकत ये है कि महीना अक्टूबर का है. अब अक्टूबर में रोहित-विराट कहां रुकते हैं?
रोके ना रुकेंगे रोहित-विराट
अब आप सोच रहे होंगे कि अक्टूबर में ऐसा क्या हो सकता है? रोहित-विराट के नहीं रुकने से यहां क्या मतलब है? तो मतलब है रोहित-विराट की बड़ी पारियों से. इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए रोहित शर्मा को 19 साल और विराट कोहली को 17 साल हो गए हैं. इस दौरान इन दोनों ने अपने करियर में जितनी भी बड़ी पारियां खेली हैं, उनमें सबसे ज्यादा बार बड़ा स्कोर दोनों ने अक्टूबर में ही तो बनाया है.
रोहित हों या विराट… सबसे ज्यादा शतक अक्टूबर में मारे
इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित-विराट की बड़ी पारियों से मतलब उनकी जमाई सेंचुरी से है. 2006 में डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा ने अब तक 49 शतक अपने करियर में जमाए हैं. उसमें से सबसे ज्यादा 11 शतक उन्होंने अक्टूबर महीने में जड़े हैं.
ठीक यही हाल विराट कोहली का भी है. 2008 में डेब्यू करने वाले कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक 82 शतक लगाए हैं. अब इसमें से 11-11 शतक तो उन्होंने दिसंबर, जनवरी और फरवरी के महीने में मारे. लेकिन, सबसे ज्यादा 16 शतक अक्टूबर में लगाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज भी अक्टूबर में
अब अक्टूबर महीने में जब रोहित-विराट के बल्ले से सबसे ज्यादा शतक बरसते हैं तो फिर ये दोनों ऑस्ट्रेलिया में कैसे रुकेंगे, जहां वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले ही अक्टूबर में खेले जाने हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से हो रही है. पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाना है. वहीं दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड में होगा. जबकि तीसरा और आखिरी वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा.
साफ है कि रो-को यानी रोहित-विराट के पास गेंदबाजों पर बरसने का लाइसेंस है. अब देखना ये है कि इस अक्टूबर दोनों का बल्ला ऑस्ट्रेलिया में कैसे गरजता है? अगर गरजा तो एक बात तो पक्की है कि 2027 वर्ल्ड कप में इनके खेलने और ना खेलने को लेकर जो बहस छिड़ी है, वो और चटपटा हो सकता है.