Mohammed Shami: मोहम्मद शमी की टीम में एंट्री, 17 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में किया गया शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले कई समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच था. इसके बादशमी को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी. एशिया कप 2025 के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में भी वह टीम का हिस्सा नहीं हैं. इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया में शमी का नाम शामिल नहीं है. इन सब के बीच शमी की एक टीम में एंट्री हो गई है.

इस टीम के लिए खेलेंगे मोहम्मद शमी

लगातार टीम में जगह बनाने से चूकने के बाद भी मोहम्मद शमी ने हार नहीं मानी है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला लिया है. जिसके चलते बंगाल क्रिकेट संघ नेरणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए शमी को टीम में शामिल किया है. बंगाल की तेज गेंदबाजी इकाई को मोहम्मद शमी के अलावा आकाश दीप के शामिल होने से जबरदस्त मजबूती मिली है. शमी के लिए ये टूर्नामेंट काफी अहम रहने वाला है. उनकी नजर रणजी ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया में वापसी करने पर रहेगी.

वहीं, लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को बंगाल टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. इसी के साथ ही युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कोचिंग स्टाफ में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लक्ष्मी रतन शुक्ला हेड कोच बने रहेंगे, जबकि अरूप भट्टाचार्य और शिव शंकर पॉल सहायक कोच के रूप में अपनी सेवाएं देंगे. चरणजीत सिंह मथारू फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे.

एलीट ग्रुप सी में बंगाल की टीम

रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में बंगाल को एलीट ग्रुप सी में गुजरात, हरियाणा, सेना, रेलवे, त्रिपुरा, उत्तराखंड और असम के साथ रखा गया है. बंगाल अपने अभियान की शुरुआत 15 अक्टूबर को कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में उत्तराखंड के खिलाफ करेगा. इसके बाद 25 अक्टूबर से गुजरात के खिलाफ एक और घरेलू मुकाबला खेला जाएगा. ये शुरुआती मैच बंगाल के लिए अपनी लय हासिल करने और पॉइंट्स टेबल में मजबूत शुरुआत करने के लिए अहम होंगे.

बता दें, इस बार रणजी ट्रॉफी में कुल 38 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें 32 टीमें एलीट डिवीजन (चार ग्रुप) और छह टीमें प्लेट डिवीजन में शामिल हैं. हर एक एलीट ग्रुप से टॉप-2 दो टीमें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी, जबकि प्लेट डिवीजन की चार टीमें अपने वर्ग के नॉकआउट स्टेज में आगे बढ़ेंगी.

रणजी ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम:

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), अभिषेक पोरेल, सुदीप कुमार घरामी, अनुस्तुप मजूमदार, सुदीप चटर्जी, सुमंत गुप्ता, सौरभ कुमार सिंह, विशाल भाटी, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, सूरज सिंधू जायसवाल, शाकिर हबीब गांधी, इशान पोरेल, काजी जुनैद सैफी, राहुल प्रसाद, सुमित मोहंता और विकास सिंह.