अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान के लिए एक 20 साल के युवा खिलाड़ी ने डेब्यू किया. इस खिलाड़ी का इंटरनेशनल क्रिकेट तक पहुंचने का सफर काफी रोमांचक रहा है. (PHOTO CREDIT- GETTY)
अफगानिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी का नाम बशीर अहमद हैं. बशीर अहमद का जन्म साल 2005 में पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुआ था. उन्होंने यहीं पर क्रिकेटर बनने का सपना देखा और पाकिस्तान के लिए जूनियर सर्किट में क्रिकेट भी खेला. लेकिन इसके बाद उन्होंने बड़ा फैसला लिया. (PHOTO CREDIT- GETTY)
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से बलूचिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हुए भेदभाव के चलते उन्होंने 17 साल की उम्र में ही पाकिस्तान छोड़ने का बड़ा फैसला ले लिया. इसके बाद उन्होंने अफगानिस्तान की ओर रुख किया. यहां उन्होंने नई शुरुआत की, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें नेशनल टीम में जगह दी. (PHOTO CREDIT- GETTY)
बशीर अहमद अफगानिस्तान की अंडर 19 टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं. उन्होंने हाल ही में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली गई टी20 सीरीज में भी T20I डेब्यू किया था. हालांकि, वो मैच उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था. वह विकेट हासिल करने में नाकाम रहे थे. (PHOTO CREDIT- GETTY)
बशीर अहमद अभी तक 12 फर्स्ट क्लास मैच और 5 लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं. फर्स्ट क्लास मैचों में तो उन्होंने 60 विकेट चटकाए हैं. वहीं, लिस्ट ए में वह 4 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा बशीर अहमद ने 20 टी20 मैचों में 16 विकेट हासिल किए हैं. (PHOTO CREDIT- GETTY)