ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर एलाना किंग ने इतिहास रच दिया है. एलाना ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप के मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाया. इस खिलाड़ी ने 49 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. (PC-PTI)
एलाना किंग का ये अर्धशतक ऐतिहासिक है क्योंकि वो महिला क्रिकेट इतिहास की पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने 10वें नंबर पर उतरकर हाफसेंचुरी लगाई है. एलाना ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी में 3 छक्के और 3 चौके लगाए, उनका स्ट्राइक रेट 104.08 रहा.(PC-PTI)
एलाना किंग के इस अर्धशतक की वजह से एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा. उन्होंने बेथ मूनी के साथ 106 रन जोड़े. महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 9वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई है.(PC-PTI)
इस शतकीय साझेदारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 221 रनों तक पहुंची. बता दें एक समय इस टीम ने महज 76 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे.(PC-PTI)
एलाना किंग का भारत से गहरा कनेक्शन है. उनकी मां शैरॉन चेन्नई की रहने वाली हैं. हालांकि 1989 में वो मेलबर्न शिफ्ट हो गई थीं.वहीं एलाना का जन्म हुआ.(PC-PTI)