Pat Cummins injury: पैट कमिंस की चोट ने ऑस्ट्रेलिया की बढ़ाई मुसीबत, एशेज के पहले टेस्ट से हो सकते हैं बाहर

AUS vs ENG, Ashes 2025: नवंबर के आखिरी हफ्ते से एशेज सीरीज का बिगुल बज जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली क्रिकेट की इस सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए खबर कुछ अच्छी नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि उस पर उसके कप्तान को लेकर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. ऐसी खबर है कि ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस एशेज सीरीज के पहले मैच से बाहर हो सकते हैं. बैक इंजरी से जूझ रहे कमिंस के एशेज सीरीज के आगाज तक पूरी तरह से ठीक होने में अभी सस्पेंस है.