पृथ्वी शॉ ने कॉलर पकड़ा, मारने के लिए बैट उठाया, इस खिलाड़ी को सरेआम पीटने की कोशिश

रणजी ट्रॉफी 2025-26 से पहले मुंबई और महाराष्ट्र की टीमों के बीच एक प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के पहला दिन पृथ्वी शॉ के नाम रहा. पृथ्वी शॉ ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ जमकर रन बनाए और एक शतकीय पारी खेली. लेकिन पृथ्वी शॉ ने आउट होने के बाद जो कुछ किया, वो काफी हैरान कर देने वाला था. पृथ्वी शॉ ने आउट होने के बाद अपना आपा खो दिया और विरोधी टीम के एक खिलाड़ी से भिड़ गए. इस दौरान मैदान पर जमकर बवाल देखने को मिला.

पृथ्वी शॉ ने बीच मैदान खोया आपा

पृथ्वी शॉ एक बार फिर विवादों के घिर गए हैं. उन्होंने इस मुकाबले में 219 गेंदों पर 181 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन मुंबई के युवा खिलाड़ी मुशीर खान की शानदार गेंदबाजी के चलते शॉ डबल सेंचुरी से चूक गए. मुशीर खान की गेंद पर स्वीप मारने के चक्कर में वह बाउंड्री पर कैच आउट हो गए. लेकिन इस विकेट के बाद पृथ्वी और मुंबई की टीम के खिलाफ आपस में भिड़ गए. ये घटना स्लेजिंग के चलते घटी.

इस दौरान पृथ्वी शॉ ने अपना आपा खो दिया और सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर को बैट लेकर मारने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने मुशीर का कॉलर भी पकड़ लिया. जिसके बाद अंपायर्स को बीच में आना पड़ा. अंपायर ने उन्हें शांत करवाकर वापस भेजा. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शॉ और मुशीर बीच मैदान एक दूसरे से बहस कर रहे हैं. क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसी घटना देखने को मिलती हैं, लेकिन कॉलर पकड़ना और मारने के लिए बल्ला उठाना काफी कम देखने को मिलता है.

विवादों से घिरा रहा है करियर

शॉ की यह आक्रामक प्रतिक्रिया उनके करियर के उतार-चढ़ाव को एक बार फिर उजागर करती है. उनका करियर अक्सर विवादों से घिरा रहा है. मुंबई से रिलीज के बाद महाराष्ट्र में उनका यह प्रदर्शन उम्मीद जगाने वाला था, लेकिन मैदान पर आपा खोना उनके भविष्य पर सवालिया निशान लगा रहा है. एक समय वह टीम इंडिया के फ्यूचर के तौर पर उभरे थे. लेकिन अब वह दूर-दूर भारतीय टीम के सेटअप का हिस्सा नहीं हैं.