रोहित शर्मा और शुभमन गिल ये दो नाम भारतीय क्रिकेट में इस समय सबसे चर्चाओं में हैं. बीसीसीआई ने हाल ही में रोहित शर्मी की जगह शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तान बनाया है. वहीं, कुछ महीने पहले गिल को टेस्ट टीम की कमान भी सौंपी गई है. इसी बीच हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि वह रोहित शर्मा और शुभमन गिल में से किसके साथ स्टेज शेयर करना चाहती हैं.
किसके साथ स्टेज शेयर करना चाहती हैं सपना चौधरी?
दरअसल, सपना चौधरी हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट से जुड़े कुछ सवालों के जवाब भी दिए. जब उन्होंने पूछा कि सपना किसके साथ स्टेज शेयर करना चाहेंगी, तो पहले उन्होंने गिल का जवाब दिया. लेकिन बाद में उन्होंने अपना जवाब बदलकर रोहित शर्मा कर दिया. बता दें, सपना चौधरी ने इस सवाल के जवाब में सबसे पहले गिल का ही नाम लिया. लेकिन जब उनसे कहा गया कि गिल आपके लिए एक छोटा बच्चा है. जिसके बाद सपना ने कहा कि ठीक है फिर रोहित शर्मा के साथ, क्योंकि वह छोटा बच्चा नहीं हैं. सपना चौधरी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
शुभमन गिल का बड़ा इम्तिहान
शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया दौरे से वनडे टीम की कमान संभालेंगे, जो उनके लिए एक बड़ा इम्तिहान होगा. बता दें, 2027 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए गिल को टीम की कमान दी गई है. यानी इस दौरे से भारतीय क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत होगी. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की थी और सीरीज बराबरी पर खत्म करवाने में कामयाब रहे थे. इस दमदार प्रदर्शन के चलते ही उन्हें वनडे टीम की कप्तानी दी गई है.
दूसरी ओर, रोहित शर्मा अब टीम में बतौर खिलाड़ी खेलेंगे. दिसंबर 2021 के बाद ये पहला मौका होगा जब वह वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी नहीं करेंगे. वहीं, रोहित लगभग 7 महीने के बाद टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला था. इसके बाद से ही टीम इंडिया ने कोई वनडे मैच नहीं खेला है.