आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के आठवें मुकाबले में गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश महिला टीम का सामना इंग्लैंड महिला टीम से हुआ. इस मैट टॉस जीतकर इंग्लैंड की कप्तानी संभाल रही नैट सिवर ब्रंट ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिससे बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला. लेकिन बांग्लादेश की पारी शुरुआत से ही दबाव में नजर आई, क्योंकि इंग्लैंड की गेंदबाजों ने शुरुआत से ही विकेट झटके और काफी ज्यादा डॉट गेंदे फेंकी.
रनों के लिए तरसी बांग्लादेशी बल्लेबाज
बांग्लादेश की ओर से इस मुकाबले में काफी खराब बल्लेबाजी देखने को मिली. बांग्लादेश महिला टीम ने अपनी पारी की शुरुआत खराब की, जब ओपनर रुबिया हैदर को सिर्फ 4 रनों पर पवेलियन लौटना पड़ा. इसके बाद कप्तान निगार सुल्ताना भी बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा बैठीं. जिसके चलते टीम दबाव में आ गई. हालांकि, रुबिया हैदर ने टीम को संभालने का काम किया, लेकिन वह भी 30 रन ही बना सकीं, जिसके लिए उन्होंने 52 गेंदों का सामना किया. वहीं, सोभना मोस्तारी ने 60 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन उन्होंने ये रन 108 गेंदों पर सिर्फ 55.55 की स्ट्राइक रेट से बनाए.
इनके अलावा रबेया खान ने 27 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाए. यानी बांग्लादेश की ओर से इस पीरी में सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सकीं. जिसके चलते वह 49.4 ओवर में 178 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस दौरान बांग्लादेश की बल्लेबाजों ने कुल 211 डॉट गेंदें खेलीं, जो काफी चौंकाने वाला रहा. जिसके चलते उनकी टीम एक छोटे स्कोर पर ढेर हो गई.
सोफी एक्लेस्टनने ने बरपाया कहर
इस पारी में इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टनने सबसे सफल गेंदबाज रहीं. उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 24 रन खर्च किए और 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इस दौरान उन्होंने 48 डॉट गेंदें फेंकी. यानी बांग्लादेश की टीम सोफी एक्लेस्टनने की 60 में से सिर्फ 12 गेंदों पर ही रन बटोर सकी. वहीं, लिन्सी स्मिथ, चार्ली डीन और एलिस कैप्सी ने भी 2-2 सफलता हासिल कीं. लॉरेन बेल भी एक विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहीं.