Vaibhav Suryavanshi Fight: वैभव सूर्यवंशी को आया भयानक गुस्सा, बीच मैदान पर अंपायर से भिड़ गए

Vaibhav Suryavanshi Controversy: वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अबतक कमाल प्रदर्शन किया है लेकिन मैके में चल रहे दूसरे यूथ टेस्ट की पहली पारी में उनका बल्ला खामोश रहा. ये खिलाड़ी 14 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गया. लेकिन यहां दिलचस्प बात ये है कि वैभव सूर्यवंशी आउट होने के बाद भयानक गुस्से में आ गए और उन्होंने अंपायर से पंगा ले लिया. वैभव सूर्यवंशी अपने खिलाफ दिए गए फैसले से काफी नाराज थे और आउट होने के बाद भी वो मैदान से बाहर जाने से पहले अंपायर से भिड़ गए.

वैभव सूर्यवंशी की अंपायर से लड़ाई

वैभव सूर्यवंशी ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ अपने ही अंदाज में खेल रहे थे. इस खिलाड़ी को ओपनिंग की बजाए नंबर 3 पर भेजा गया. लेकिन वैभव के खेल में कोई कमी नजर नहीं आई. ये खिलाड़ी आते ही गेंदबाजों पर टूट पड़ा और उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगा दिया. लेकिन फिर 7वें ओवर में उनके साथ बड़ा हादसा हो गया. दरअसल चार्ल्स लचमंड की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स ली यंग ने उनका कैच लपक लिया. अंपायर ने उन्हें तुरंत आउट दे दिया. लेकिन वैभव सूर्यवंशी का दावा था कि वो आउट नहीं थे. गेंद उनके बल्ले की बजाए थाईपैड पर लगकर गई थी.

वैभव सूर्यवंशी आउट होने के बाद भी पिच के पास खड़े रहे. वो अंपायर को कुछ बोलते दिखे. इसके बाद पवेलियन लौटने से पहले वो फिर अंपायर से बहस करते नजर आए. नॉन स्ट्राइक पर खड़े वेदांत त्रिवेदी भी अंपायर को कुछ कहते दिखे लेकिन अंपायर ने उंगली उठा दी थी और वैभव सूर्यवंशी को वापस लौटना पड़ा.

पहली बार दिखा ऐसा अंदाज

वैभव सूर्यवंशी को पहली बार इतने गुस्से में देखा गया है. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज आमतौर पर आउट होने के बाद सिर झुकाकर पवेलियन लौट जाता है लेकिन इस बार इस खिलाड़ी ने अपना आपा खो दिया. वैसे एक सवाल ये भी उठ रहा है कि आखिर इंडिया अंडर 19 टीम मैनेजमेंट ने वैभव सूर्यवंशी को ओपनिंग से क्यों हटाया? जो बल्लेबाज पिछले एक साल से ओपनिंग पोजिशन पर ही तबाही मचा रहा है आखिर उसे क्यों फर्स्ट डाउन पर भेजा गया. खैर वजह जो भी हो लेकिन ये सच है कि उनके इस फैसले से वैभव को भी नुकसान हुआ और टीम इंडिया को भी क्योंकि खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 84 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे.