Coincidence in Cricket: 29 साल बाद भी कुछ नहीं बदला, क्रिकेट के इतिहास में इससे बड़ा इत्तेफाक क्या होगा?

South Africa Cricket Record: सेम टाइम, सेम जगह तो नहीं हुआ, मगर तारीख वही रही और रिकॉर्ड भी वही बना. अब एक ही डेट पर बने दो रिकॉर्ड के बीच फर्क तो 29 साल का रहा मगर उससे कुछ बदला नहीं. ऐसे में इसे अगर क्रिकेट इतिहास के बड़े इत्तेफाकों में एक कहा जाए तो गलत नहीं होगा. अब आप सोच रहे होंगे कि हम यहां किस रिकॉर्ड और तारीख की बात कर रहे हैं. तो इसका ताल्लुक महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टैज्मिन ब्रिट्स के बनाए शतकों के नए रिकॉर्ड से है.

टैज्मिन ब्रिट्स ने जो किया वो 29 साल पहले भी हुआ?

ब्रिट्स ने 6 अक्टूबर 2025 को जो किया वो महिला वनडे क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में शतक जड़ा और इसी के साथ एक साल में 5 वनडे शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गईं.

मगर क्या टैज्मिन ब्रिट्स पहली साउथ अफ्रीकी भी हैं? जी नहीं, क्योंकि जो उन्होंने किया है, वो 29 साल पहले यानी 6 अक्टूबर 1996 को साउथ अफ्रीका के मेंस क्रिकेटर गैरी कर्स्टन भी कर चुके हैं. गैरी कर्स्टन ने उस साल 5 वनडे शतक लगाए थे र ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने थे. टैज्मिन ब्रिट्स के मामले में कहा जा सकता है, कि उन्होंने कर्स्टन वाला कमाम महिला वनडे में साउथ अफ्रीका के लिए करके दिखाया है.

29 साल में भी कुछ नहीं बदला, गजब इत्तेफाक!

लेकिन, इत्तेफाक देखिए कि 29 साल के फर्क के बावजूद दोनों रिकॉर्डों के बीच कितनी समानता है. दोनों रिकॉर्डों को बनाने वाले साउथ अफ्रीकी है. जिस दिन दोनों रिकॉर्ड बनाए गए उसकी तारीख एक है. और सबसे बड़ी बात दोनों रिकॉर्ड भी एक जैसे हैं. 29 साल पहले कर्स्टन हों या 29 साल बाद अब ब्रिट्स, दोनों ने ही एक साल में 5 वनडे शतक दमाने का कारनामा किया है.

टैज्मिन ब्रिट्स के शतक का असर ये हुआ कि साउथ अफ्रीका की महिलाओं ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में अपना मैच 55 गेंद बचे रहते, 40.5 ओवर में ही 6 विकेट से जीत लिया.