NZ Women vs SA Women Match Result: साउथ अफ्रीका के तूफान में उड़ी न्यूजीलैंड, ब्रिट्स-मलाबा ने दिलाई पहली जीत

Women’s World Cup 2025 में आखिरकार साउथ अफ्रीका का खाता खुल गया. पिछले वर्ल्ड कप की सेमीफाइनलिस्ट साउथ अफ्रीका महिला टीम ने टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में टी20 वर्ल्ड चैंपियन न्यूजीलैंड को बेहद आसानी से हरा दिया. स्टार बल्लेबाज टैजमिन ब्रिट्स के रिकॉर्ड शतक की मदद से साउथ अफ्रीका ने 232 रन का लक्ष्य 41 ओवर के अंदर ही हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज की. वहीं न्यूजीलैंड महिला टीम को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है. पिछले मैच में ये टीम मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से हारी थी.

इंदौर में सोमवार 6 अक्टूबर को महिला वर्ल्ड कप 2025 के 7वें मैच में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टक्कर हुई. न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग की और पिछले मैच की तरह एक बार फिर उसकी बैटिंग लाइन-अप कोई दम नहीं दिखा सकी. पारी की पहली ही गेंद पर पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज सूजी बेट्स खाता खोले बिना आउट हो गईं और इसका असर पूरी पारी में दिखा.

हालांकि लगातार दूसरे मैच में टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने अपने बल्ले का जलवा दिखाया और साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का कुछ सामना किया. डिवाइन लगातार दूसरे मैच में शतक से चूक गईं और 85 रन बनाकर आउट हुईं. डिवाइन को स्पिनर नोंकुलुलेको मलाबा ने क्लीन बोल्ड किया. मलाबा ही न्यूजीलैंड के लिए असली आफत साबित हुईं और 10 ओवर में सिर्फ 40 रन देकर 4 शिकार करने में सफल रहीं. डिवाइल के अलावा ब्रूक हैलिडे ने भी 45 रन की पारी खेली.

(खबर अपडेट हो रही है)