भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली लगभग 7 महीने के बाद टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में चुना गया है. लेकिन ये रोहित-विराट इस दौरे के बाद कभी टीम इंडिया के लिए खेल पाएंगे या नहीं ये एक बड़ा सवाल है. दरअसल, दौरे से पहले ही रोहित से वनडे की कप्तानी छीन ली गई है, जो 2027 वनडे वर्ल्ड कप की प्लानिंग का हिस्सा है. इन सब के बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के एक सीक्रेट प्लान को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
गंभीर-अगरकर के सीक्रेट प्लान का खुलासा
19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज को रोहित और कोहली के करियर का आखिरी पड़ाव माना जा रहा है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि भारतीय मैनेजनेंट इस दौरे को 2027 वर्ल्ड कप के लिए तैयारियों की शुरुआत मान रहा है, और ये दोनों खिलाड़ी शायद ही प्लान का हिस्सा हैं. जिसके चलते रोहित की जगह शुभमन गिल को कप्तानी सौंप दी गई है. टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, अजीत अगरकर और गौतम गंभीर की ओर से तैयार की गई एक गोपनीय रणनीति के तहत दोनों सितारों को धीरे-धीरे ‘पूर्व खिलाड़ी’ की लिस्ट में धकेला जा रहा है. इस योजना को बोर्ड के टॉप अधिकारियों से हरी झंडी मिल चुकी है.
2027 वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल
रिपोर्ट के मुताबिक, 2027 वर्ल्ड कप के लिए भारत की योजना में इन दोनों की कोई जगह नहीं है, जो साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा. रोहित तब 40 साल के हो चुके होंगे, जबकि कोहली 39 के करीब पहुंच जाएंगे. वहीं, टी20I और टेस्ट से संन्यास ले चुके दोनों खिलाड़ियों के लिए लगातार क्रिकेट खेलना चुनौती बन गया है, और टीम में युवाओं की भारी भरकम कतार इंतजार कर रही है. अगरकर और गंभीर पहले ही प्लान तैयार कर चुके हैं, जो पूरी तरह गोपनीय रखा गया है.
इतना ही नहीं, शुभमन गिल को वनडे कप्तान बनाने का फैसला पहले ही हो चुका था, और इंग्लैंड दौरे पर नए टेस्ट कप्तान की सफलता ने इस योजना को मजबूती दी. इसके अलावा रोहित को भी पहले ही इस फैसले के बारे में बता दिया गया था. वहीं, कुछ महीनों पहले ही एक रिपोर्ट में संकेत दिया गया था कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज इन दिग्गजों की आखिरी सीरीज हो सकती है. बता दें, इस दौरे के बाद भारत नवंबर-दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगा और जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी इतने ही मैच खेलेगा. रोहित-विराट इसका हिस्सा होंगे या नहीं इसका फैसला भी कहीं ना कहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके प्रदर्शन पर निर्भर रहेगा.