MCA Men’s U19: 50 ओवर के मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में आज तक जितना बड़ा स्कोर नहीं बना, उससे ज्यादा के अंतर से वो टीम जीती है, जिसकी हम बात करने जा रहे हैं. ये मुकाबला हालांकि इंटरनेशनल पिच पर नहीं खेला गया बल्कि, 50 ओवर वाले इस हाई स्कोरिंग मैच की नुमाइश मलेशियन मेंस अंडर 19 इंटर स्टेट चैंपियनशिप में देखने को मिला. मुकाबला सालेनगोर U19 और पुत्राजया U19 के बीच था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सालेनगोर U19 ने इतना बड़ा स्कोर बना दिया कि उससे पार पाने की कोशिश में पुत्राजया U19 की टीम बिखर सी गई और 477 रन के हाहाकारी अंतर से मैच हार गई.
सालेनगोर U19 ने 50 ओवर में कितने रन बना दिए?
अब सवाल है कि सालेनगोर U19 ने आखिर कितना बड़ा स्कोर खड़ा किया कि दोनों टीमों के बीच जीत और हार का अंतर ही 477 रन रहा. सालेनगोर U19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 564 रन बनाए. सालेनगोर U19 को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मुहम्मद अकरम नाम के बल्लेबाज की बड़ी भूमिका रही.
मुहम्मद अकरम का दोहरा शतक, सिर्फ 97 गेंदों में 217 रन
मुहम्मद अकरम ने सिर्फ 97 गेंदों का सामना करते हुए 217 रन पुत्राजया U19 टीम के खिलाफ अकेले ठोक दिए. उनकी तेज-तर्रार पारी का ही असर रहा कि सालेनगोर U19 ने 50 ओवर में 11 से भी ज्यादा की रनरेट से रन बनाए.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
87 रन पर ऑल आउट, 477 रन से गंवाया मैच
अब पुत्राजया U19 के सामने 565 रन का लक्ष्य था. मगर जब वो पहाड़ जैसे महाविशाल इस लक्ष्य का पीछा करने उतरे तो ताश के पत्तों की तरह ढह गए. पूरी टीम 21.5 ओवर में 87 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. और इस तरह, 28.1 ओवर पहले ही 477 रन के विकराल अंतर से मुकाबला हार गई
View this post on Instagram