India A vs Australia A 3rd unofficial ODI: फॉर्मेट बदलते ही टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला जैसे खामोश ही हो गया है. एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला ये बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर पाया और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गया. पिछले मुकाबले में भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. इस दौरान इंडिया-ए के विकेटकीपर बल्लेबाज ने खूब चौके-छक्के लगाए और शानदार पारी खेली. प्रभसिमरन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ पहले मैच में भी शानदार फिफ्टी ठोकी थी.
फिर फेल हुए अभिषेक शर्मा
एशिया कप 2025 में अपने बल्ले से रनों की बारिश करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का भारत लौटते ही बुरा हाल हो गया. ऐसा लग रहा है कि फॉर्मेट बदलते ही वो बल्लेबाजी करना भूल गया. एशिया कप में तीन फिफ्टी ठोकने वाले अभिषेक शर्मा ऑस्ट्रेलिया-ए बुरी तरह से फ्लॉप हो गए. मेहमान टीम के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक वनडे मैच में बाएं हाथ का ये बल्लेबाज डक पर आउट हो गया.
कानपुर में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी मैच में ये बल्लेबाज 25 गेंदों में 2 चौकों की मदद से केवल 22 रन बनाकर टॉड मर्फी की गेंद पर लौट गया. उनके इस प्रदर्शन से टीम को काफी निराश हुई. इस बीच इंडिया-ए के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने तो कमाल कर दिया.
प्रभसिमरन सिंह ने फिर खेली शानदार पारी
जहां अभिषेक शर्मा बल्ले से ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ पूरी तरह से फेल रही वहीं पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने शानदार पारी खेलते हुए मेहमान टीम के गेंदबाजों को दम निकाल दिया. उन्होंने 68 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 102 रनों की शानदार पारी खेली. इससे पहले वो ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक वनडे मैच में 53 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी.
हालांकि दूसरे मैच में वो केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने बेजोड़ पारी खेली. इस सीरीज का पहला मैच इंडिया-ए ने 171 रनों से जीता था. दूसरे मैच में मेहमान टीम ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी.