यशस्वी जायसवाल किसको कर रहे हैं डेट? 3 साल से इस लड़की से जुड़ रहा नाम, अब खुद किया खुलासा

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं. वह इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. इस सीरीज के बीच यशस्वी जायसवाल ने अपनी डेटिंग लाइफ के बारे खुलकर बात की ओर बड़ा खुलासा किया. पिछले कई सालों से उनका नाम इंग्लैंड की रहने वाली मैडी हैमिल्टन के साथ जुड़ा जा रहा है.

यशस्वी जायसवाल किसको कर रहे हैं डेट?

यशस्वी जायसवाल का नाम हमेशा मैडी हैमिल्टन के साथ जोड़ा जाता है. मैडी हैमिल्टन को कई बार आईपीएल में यशस्वी जायसवाल को सपोर्ट करते हुए स्टैंड्स में देखा जा चुका है. वह न्यूट्रिशन एक्सपर्ट हैं. यशस्वी और मैडी हैमिल्टन के बीच पिछले तीन साल से रिश्ते की अफवाहें हैं. इतना ही नहीं, मैडी के भाई हेनरी हैमिल्टन और यशस्वी के बीच भी अच्छी दोस्ती बताई जाती है. हालांकि यशस्वी जायसवाल और मैडी ने अपने रिश्ते की कभी पुष्टि नहीं की और अब एक बड़ा खुलासा हुआ है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर यशस्वी जायसवाल का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक पॉडकास्ट है जिसमें राज समानी ने बातचीत करते हुए यशस्वी जायसवाल ने अपनी डेटिंग लाइफ पर बड़ा खुलासा किया. राज समानी ने जायसवाल से पुछा कि आप किसी को डेट कर रहे हैं, इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘नहीं.’ इसके बाद उनसे उन वायरल फोटोज के बारे में भी पुछा गया जिसमें वह मैडी हैमिल्टन के साथ नजर आए थे. जायसवाल ने इसके जवाब में कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है.

View this post on Instagram

A post shared by Daily Dose Cricket (@dailydosecricket)

जायसवाल ने खुद शेयर की थी फोटो

बता दें, जायसवाल ने एक बार मैडी और उनके भाई हेनरी हैमिल्टन के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो भी शेयर की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘समय बीत सकता है, लेकिन रिश्ते कभी नहीं मिटते.’ इस पोस्ट के बाद से ही फैंस ने उनके रिश्ते की अटकलों की बात की थी. हालांकि, जायसवाल ने अब इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है. यानी वह फिलहाल सिंगल हैं और किसी को डेट नहीं कर रहे हैं.