’45 का दौर खत्म…’ रोहित शर्मा के पोस्ट ने मचाई खलबली, ODI कप्तानी छिनने के बाद वायरल हुआ ट्वीट

टीम इंडिया में ‘नंबर 45’ का दौर अब लगभग खत्म हो ही गया है. नंबर-45 यानि कप्तान रोहित शर्मा, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट में इस नंबर को हमेशा के लिए यादगार बना दिया. करियर के अंतिम पड़ाव पर भी रोहित और उनका 45 नंबर फैंस के बीच हिट है. टी20 और टेस्ट क्रिकेट से तो रोहित पहले ही संन्यास ले चुके थे, अब वनडे क्रिकेट में भी उनका एक दौर खत्म हो गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा का चयन तो हुआ लेकिन उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया. इस फैसले के कुछ ही देर बाद रोहित का एक ऐसा पोस्ट वायरल हो गया, जिसने फैंस के होश उड़ा दिए.

BCCI ने 4 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया, जिसमें सबसे बड़ा फैसला कप्तानी में बदलाव को लेकर रहा. मार्च में ही टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताने वाले रोहित को ODI फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया गया. इसके साथ ही सवा साल के अंदर ही तीनों फॉर्मेट से रोहित शर्मा का भारतीय टीम के कप्तान के रूप में राज खत्म हो गया. रोहित की जगह टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई, जो पहले ही टेस्ट क्रिकेट में रोहित से ये कमान अपने हाथों में ले चुके थे.

मगर इधर रोहित को कप्तानी से हटाने का ऐलान हुआ और उधर कुछ ही देर बाद पूर्व भारतीय कप्तान का एक पुराना ट्वीट फिर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया. ये पोस्ट भी कोई 2-3 साल पुराना नहीं, बल्कि 13 साल पुराना था और इसमें बात की गई थी 45 और 77 नंबर की. रोहित ने इस पुराने ट्वीट में लिखा था, “एक युग (45) का अंत और एक नए (77) की शुरुआत.”

अब ये तो सबको ही पता है कि भारतीय टीम में 45 नंबर रोहित से जुड़ा है और नंबर 77 नए कप्तान शुभमन गिल की पहचान बन चुकी है. टीम इंडिया में एंट्री के बाद से ही गिल 77 नंबर की जर्सी इंटरनेशनल क्रिकेट में पहनते रहे हैं. मगर कई साल पहले रोहित का भी इस नंबर से नाता था. असल में स्टार बल्लेबाज ने ये ट्वीट 14 सितंबर 2012 को किया था, जब वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए जा रहे थे. उस वक्त तक रोहित 45 नंबर की ही जर्सी पहनते थे लेकिन तब उनकी टीम में जगह पक्की नहीं थी और उनका प्रदर्शन भी अच्छा नहीं था. ऐसे में रोहित ने उस वर्ल्ड कप में 77 नंबर की जर्सी पहनी थी और इसलिए ये पोस्ट किया था.

हालांकि 45 नंबर का रोहित से कनेक्शन इतना गहरा है कि कम ही फैंस को ये याद होगा कि रोहित ने कभी 77 नंबर की जर्सी भी पहनी. अब ये संयोग ही है कि 13 साल बाद वही 77 नंबर उन्हें भारतीय कप्तान के रूप में रिप्लेस कर रहा है. ऐसे में जैसे ही रोहित का ये पोस्ट आया, फैंस हैरान रह गए और मजे-मजे में रोहित को भविष्य देखने वाला बताने लगे. कुछ फैंस ने ये लिखा कि रोहित ने तो अपना ही भविष्य देख लिया था.