India Squad for Australia: चैंपियंस ट्रॉफी जिताई, मगर अब हो गए ड्रॉप, टीम इंडिया से कटा इन 3 सितारों का पत्ता

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. इस दौरे पर टीम इंडिया को वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. स्क्वॉड के ऐलान की सारी चर्चा विराट कोहली-रोहित शर्मा की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी और शुभमन गिल के नए कप्तान बनने को लेकर हुई है. मगर इस स्क्वॉड से 3 ऐसे खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है, जिन्होंने टीम इंडिया को पिछले ODI इवेंट, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. इसमें सबसे बड़ा नाम स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं, जो इस बार ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे.

शनिवार 4 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट क्रंट्रोल बोर्ड की मेंस सेलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का ऐलान किया. इसमें सबसे ज्यादा नजरें वनडे स्क्वॉड पर थीं क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा के सेलेक्शन का हर किसी को इंतजार था. मगर 7 महीने पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान रोहित को हटाकर शुभमन गिल को कमान सौंपने का फैसला थोड़ा हैरान करने वाला रहा. रोहित का भविष्य तो सवालों के घेरे में था ही लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि कुछ ही महीने पहले चैंपियन बनाने वाले कप्तान को अगली ही सीरीज से तो कप्तानी से नहीं हटाया जाएगा.

टेस्ट के बाद ODI से भी बाहर शमी

मगर ऐसा हुआ और रोहित से कप्तानी लेकर शुभमन गिल को पहली बार ये जिम्मेदारी सौंप दी गई. रोहित हालांकि 19 अक्टूबर से शुरू हो रही 3 मैच की वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा जरूर हैं. वहीं दूसरी ओर चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को तो चुना ही नहीं गया. फरवरी-मार्च में खेली गई चैंपयिंस ट्रॉफी में टीम शमी ने सेमीफाइनल में 3 विकेट लेकर टीम को फाइनल में पहुंचाया था. वो टूर्नामेंट में 9 विकेट लेकर भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. मगर अब उनके लिए टीम में जगह नहीं है. फिटनेस के कारण शमी को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया था लेकिन इस बार उन्हें न चुने जाने के पीछे ऐसी कोई वजह नहीं बताई गई.

ODI में नहीं मगर T20 में जगह बरकरार

सिर्फ शमी ही नहीं, बल्कि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी इस स्क्वॉड में अपनी जगह नहीं बना पाए. मिस्ट्री स्पिनर वरुण ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में शमी के बराबर 9 विकेट लिए थे और भारतीय टीम की सफलता की एक बड़ी वजह थे. वरुण ने सेमीफाइनल और फाइनल में किफायती गेंदबाजी करने के साथ ही 2-2 विकेट लिए थे. इस प्रदर्शन के बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए न चुना जाना चौंकाने वाला रहा. हालांकि, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे लेकर भी कुछ नहीं बताया गया. वरुण हालांकि टी20 सीरीज का हिस्सा रहेंगे.

जडेजा को न चुनने की बताई ये वजह

वहीं एक बड़ा फैसला रवींद्र जडेजा को ड्रॉप करने का भी रहा. जडेजा भी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा थे. हालांकि उनके लिए ये टूर्नामेंट बहुत खास नहीं रहा था और वो टूर्नामेंट में सिर्फ 5 विकेट ही ले सके थे, जबकि बैटिंग में भी वो कुछ खास नहीं कर सके थे और 50 रन ही बना सके थे. इसके बावजूद हाल ही में इंग्लैंड और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी से जरूर दावेदारी पेश की थी. हालांकि उनको न चुने जाने की वजह अगरकर ने जरूर बताई और कहा कि ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा स्पिनर्स की जरूरत नहीं थी और ऐसे में एक ही वक्त में बाएं हाथ के 3 स्पिनर (कुलदीप यादव और अक्षर पटेल) को रखना गैरजरूरी था. अगरकर ने ये जरूर साफ किया कि जडेजा ODI क्रिकेट में योजना का हिस्सा हैं.