World Para Athletics Championships 2025 in JLN Stadium: दिल्ली और एनसीआर में आवारा कुत्तों का आतंक छाया हुआ है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्त निर्देश जारी किए थे. इसके बावजूद शुक्रवार 3 अक्टूबर को उस समय इनका आतंक देखने को मिला, जब इन कुत्तों ने दो कोचों पर हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया. इससे दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू (JLN) स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गई. दोनों घायलों को करीब के अस्पताल में ले जाया गया.
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 (WPAC) का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान शुक्रवार 3 अक्टूबर को एक ऐसी घटना घटी, जिससे आयोजकों की काफी किरकिरी हुई. आवारा कुत्तों ने JLN स्टेडियम के अंदर घुसकर जापान और केन्या के कोच पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया. इस दौरान इन कुत्तों ने एक सिक्योरिटी गार्ड को भी अपना शिकार बनाया. आवारा कुत्तों ने 30 मिनट के इन तीनों लोगों को काटकर वहां पर अफरा-तफरी मचा दी.
कैसे हुई ये घटना?
अफ्रीकी टीम के एक अधिकारी ने बताया कि केन्या के कोच डेनिस माराजिया जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में कंपटिशन परिसर के बाहर अपने एक खिलाड़ी से बात कर रहे थे. इसी दौरान अचानक एक कुत्ते ने उन्हें काट लिया. आयोजकों ने बताया कि जापान की कोच मेइको ओकुमत्सु को भी आवारा कुत्ते ने काट लिया. ये घटना सुबह करीब 9.18 पर हुई, जब वो प्रैक्टिस ट्रैक पर अपने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग देख रही थीं.
केन्या सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर टीम के साथ यहां आए जोएल अटूटी ने बताया कि कोच डेनिस कॉल रूम के पास अपने एक खिलाड़ी से बात कर रहे थे कि अचानक एक आवारा कुत्ता आया और उन्हें काट लिया. ये घटना सुबह करीब 9.42 बजे हुई. डेनिस के पैर से खून निकल रहा था. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज हुआ और इंजेक्शन लगाए गए. अब वो खतरे से बाहर हैं. इस दौरान एक सिक्योरिटी गार्ड को भी कुत्ते ने काट लिया.
आयोजकों ने क्या कहा?
कॉल रूम वो जगह होती है जहां खिलाड़ी कंपटिशन से पहले एकत्र होते हैं. JLN स्टेडियम में दो कॉल रूम हैं. इस मामले में WPAC की आयोजन समिति ने बताया कि दोनों कोच को तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई और उन्हें सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद वे अपने टीम होटल चले गए. उन्होंने बताया कि अब हम सुरक्षा के सभी इंतजामों की फिर से समीक्षा कर रहे हैं.
समिति ने बताया कि 21 अगस्त 2025 को एमसीडी को पत्र लिखकर कुत्तों को हटाने का अनुरोध किया गया था और चैंपियनशिप शुरू होने से पहले परिसर को खाली भी कराया गया था. इसके बावजूद कुत्ते खाने की लालच में स्टेडियम में घुस आते हैं. TOI की रिपोर्ट्स के मुताबिक अब स्टेडियम और आसपास के इलाकों को दोबारा सैनिटाइज किया गया है और सुरक्षा बढ़ाई गई है. आयोजकों ने बताया कि इन घटनाओं के बाद एमसीडी ने अपनी तैनाती बढ़ा दी है और स्टेडियम परिसर में कुत्ता पकड़ने वाली दो टीमें स्थायी रूप से तैनात कर दी हैं.