Rishabh Pant Birthday: मैदान में ही नहीं, कमाई में भी ऋषभ पंत का ‘शतक’, इस टीम के हैं मालिक

Rishabh Pant Birthday: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय टीम का हिस्सा नहीं है. चोट लगने की वजह से वो मैदान से दूर हैं. इसके बावजूद इस खिलाड़ी की कमाई कम नहीं हुई है. विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिके थे. हालांकि उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा, फिर भी उन्होंने दुनिया के इस बड़े लीग में अपनी एक अलग पहचान बना ली. 28 साल का ये खिलाड़ी कमाई के मामले में शतक पूरा कर चुका है. इस दौरान उन्होंने एक टीम भी खरीद ली है.

इतनी है ऋषभ पंत की नेटवर्थ

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी ऋषभ पंत भारत के सबसे धनी और सबसे ज्यादा बिकने वाले क्रिकेटरों में से एक बन गए हैं. गोया हिल्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2025 में पंत की कुल नेटवर्थ 100 करोड़ रुपये (करीब 12 मिलियन अमेरिकी डॉलर) के आसपास है. उनकी कमाई IPL कॉन्ट्रैक्ट, BCCI से मिलने वाली सैलरी, करोड़ों डॉलर के विज्ञापन सौदों से होती है.

अपने बेबाक स्ट्रोक्स और विकेट के पीछे की कुशलता के लिए जाने जाने वाले पंत चोट के कारण खेल से दूर रहने के बावजूद भारतीय क्रिकेट का एक अहम हिस्सा बने हुए हैं. IPL 2025 में तो उन्होंने एक नया मुकाम हासिल कर लिया था.

IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं पंत

ऋषभ पंत उस समय सुर्खियों में आ गए थे, जब IPL 2025 के ऑक्शन के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. इसके साथ ही वो इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे. इसके अलावा उन्होंने प्रति मैच 7.5 लाख कमाई की. ये कमाई IPL एंगेजमेंट बोनस सिस्टम के तहत हुई. इसके अलावा BCCI भी उन्हें करोड़ों रुपये सैलरी के तौर पर देती है.

ऐसे होती पंत की कमाई

  • IPL सैलरी: 27 करोड़ रुपये
  • BCCI कॉन्ट्रैक्ट: 5 करोड़ रुपये
  • ब्रांड एंडोर्समेंट: 10-15 करोड़ रुपये
  • रियल एस्टेट और निवेश: 10 करोड़ रुपये

मैच खेलने पर मिलते हैं इतने रुपये

  • टेस्ट मैच: 15 लाख रुपये प्रति मैच
  • वनडे मैच: 6 लाख रुपये प्रति मैच
  • T20I मैच: 3 लाख रुपये प्रति मैच

2 करोड़ के घर में रहते हैं पंत

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी ऋषभ पंत का दिल्ली में घर है. इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है. इसके अलावा हरिद्वार, देहरादून और रुड़की में भी उनके घर हैं. उनके पास कई महंगी कारें हैं. इसमें ऑडी A8 (करीब 1.32 करोड़ रुपये), फोर्ड मस्टैंग (करीब 2 करोड़ रुपये), मर्सिडीज-बेंज GLE (करीब 2 करोड़ रुपये) शामिल है. इसके अलावा पंत एक टीम के ओनर भी हैं.

इस टीम के को-ओनर हैं ऋषभ पंत

इसी साल ऋषभ पंत ने वर्ल्ड पिकलबॉल लीग (WPBL) में अपनी टीम खरीदी. पंत ने ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी के साथ मिलकर मुंबई पिकल पावर टीम का मालिकाना हक प्राप्त किया, जो वर्ल्ड पिकलबॉल लीग की टीम है. पिकलबॉल का खेल टेनिस, बैडमिंटन और टेबल टेनिस के नियमों को मिलाकर बनाया गया है, जो एक कोर्ट पर खेला जाता है.