गलतफहमी में रहना और उस गलतफहमी का जश्न मनाने में पाकिस्तान का कोई मुकाबला नहीं. भारत के खिलाफ जंग में बुरी तरह शिकस्त खाने के बाद भी पूरे देश में यही गलतफहमी भरी हुई है कि उसकी सेना ने भारत को धूल चटाई. इसी तरह की गफलत अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की एशिया कप 2025 के दौरान की गई नौटंकी को लेकर भी वहां की जनता और राजनीतिक बिरादरी में है. एशिया कप में चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया के हक की ट्रॉफी चुराकर होटल भागने वाले मोहसिन नकवी को अब इस हरकत के लिए पाकिस्तान में सम्मानित किया जा रहा है.
पाकिस्तानी न्यूज पोर्टल ‘द नेशन’ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एशिया कप 2025 में कथित तौर पर सख्त रुख अपनाने के लिए मोहसिन नकवी को मेडल दिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, सिंध और कराची बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट गुलाम अब्बास जमाल ने ऐलान किया कि PCB और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष नकवी को शहीद जुल्फिकार अली भुट्टो एक्सीलेंस गोल्ड मेडल दिया जाएगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि नकवी को ये मेडल एशिया कप के दौरान ‘बेखौफ और सैद्धांतिक’ रुख अपनाने के लिए दिया जाएगा, जिसने पाकिस्तान का मान बढ़ाया.
अब पाकिस्तान का मान कितना बढ़ा, ये तो कहना मुश्किल है लेकिन इतना साफ है कि मोहसिन नकवी ने न सिर्फ एशिया कप का नाम खराब किया, बल्कि उनके PCB अध्यक्ष रहते हुए एक और टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम की बुरी तरह भद पिटी, जहां वो टीम इंडिया के हाथों ही फाइनल समेत 3 बार बुरी तरह हार गई. फिर जब फाइनल में टीम इंडिया ने मैच जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार किया तो ACC के अध्यक्ष ने यहां भी ड्रामा किया और अपनी जिद पर अड़े रहे, जिसके चलते पहले तो प्रेजेंटेशन सेरेमनी सवा घंटे की देरी से शुरू हुई और फिर टीम इंडिया को ट्रॉफी और खिलाड़ियों को उनके मेडल भी नहीं मिले.
हद तो तब हो गई थी, जब टीम इंडिया को दी जाने वाली ट्रॉफी मोहसिन नकवी चोरों की तरह अपने होटल में ले गए और पूरी रात उसे वहीं रखा. इसेक बाद भी नकवी अपनी घटिया हरकतों से बाज नहीं आए और ACC की मीटिंग में BCCI के ट्रॉफी की डिमांड के बाद भी अड़े रहे कि ट्रॉफी के लिए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को दुबई में ACC के दफ्तर भेजा जाए, जहां वो अपने हाथों से ट्रॉफी देंगे. BCCI के सख्त रवैये के कारण नकवी को ACC की मीटिंग में सभी सदस्यों के सामने फाइनल में हुए ड्रामा के लिए माफी मांगनी पड़ी.