सानिया मिर्जा को दिया धोखा, अब सना जावेद के साथ भी टूटेगी शोएब मलिक की शादी? वायरल VIDEO से उठे सवाल

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक पिछले कुछ सालों से अपने खेल के बजाए विवादों के कारण ही ज्यादा सुर्खियां बटोरते रहे हैं. कभी विवादित बयान देने की बात हो या फिर अपनी निजी जिंदगी की हलचल, ये पाकिस्तानी क्रिकेटर ज्यादातर गलत वजहों से ही चर्चा में रहा है. खास तौर पर पिछले साल अपनी पूर्व पत्नी और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को धोखा देकर तीसरी शादी करने के कारण मलिक की जमकर छीछालेदार हुई थी. मगर अब ऐसा लगने लगा है कि उनकी तीसरी शादी में भी सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है और वहां भी रिश्ता टूटने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं.

शोएब मलिक और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद ने जनवरी 2024 में शादी के ऐलान से हर किसी को हैरान कर दिया था. हालांकि उनके इस ऐलान से पहले ही सानिया मिर्जा के साथ मलिक का रिश्ता टूटने की अफवाहें चल रही थीं. मगर मलिक ने सोशल मीडिया पर सना जावेद के साथ अपने निकाह की फोटो पोस्ट कर इन अफवाहों को सच साबित कर दिया था. इसके बाद ही सानिया के परिवार ने खुलासा किया था कि दोनों ने कुछ वक्त पहले ही तलाक ले लिया था. वहीं शोएब की बहन ने चौंकाने वाला खुलासा किया था कि उनके भाई के लगातार अफेयर की हरकतों से सानिया परेशान हो गई थीं.

वायरल VIDEO में दिखा सना-शोएब का तनाव?

सानिया से तलाक के बाद शोएब ने सना जावेद के साथ तीसरी शादी की थी. मगर इस शादी के सिर्फ डेढ़ साल बाद ही टूटने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं. असल में सोशल मीडिया पर एक ताजा वीडियो सामने आया है, जिसमें शोएब मलिक और सना जावेद एक इवेंट के दौरान साथ में बैठे हुए थे. मगर इस दौरान उनके बीच न किसी तरह की बातें होती दिखीं और न ही किसी तरह के इशारे ही देखने को मिले. शोएब जहां ऑटोग्राफ साइन कर रहे थे, तो वहीं सना दूसरी तरह मुंह फेरकर बैठी हुई थी. सना के चेहरे पर नाराजगी साफ नजर आ रही थी.

View this post on Instagram

A post shared by Voice Of Netizens (@voiceofnetizens)

तीसरी शादी टूटने की अटकलें

इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि मलिक और सना का रिश्ता भी तो टूटने की कगार पर है. हालांकि, इसकी सच क्या है ये फिलहाल साफ नहीं है. शोएब मलिक की पहली पत्नी आयशा सईद थीं, जिनके साथ पाकिस्तानी क्रिकेटर ने 8 साल के बाद रिश्ता तोड़ दिया था. फिर 2010 में सानिया और शोएब की शादी हुई थी, जो 2024 में टूट गई. सना शोएब की तीसरी पत्नी हैं. वहीं खुद सना की भी ये दूसरी शादी है. उन्होंने भी मलिक के साथ शादी से ठीक पहले अपना पिछला रिश्ता तोड़ा था.